Landslide in Rudraprayag today: लगातार हो रही बारिश के चलते रुद्रप्रयाग मे हुआ भारी भूस्खलन, सड़क पर आया मलवा, नेशनल हाईवे बंद, यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
Landslide in Rudraprayag today: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हो रही भारी बारिश के चलते भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे सड़कों पर मलवा आ चुका है। सड़कों पर मलवा आने के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही कुछ खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां पर भूस्खलन होने के कारण नेशनल हाईवे बंद हो चुका है। मलबे को हटाने की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में जमकर बरसेंगे मेघ, इन 2 जिलों में भारी से भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी
Rudraprayag latest news today बता दें एक ओर जहां बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर बारिश ने लोगों की मुसीबतें भी बढ़ाई है जिसके चलते जगह-जगह पर भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दरअसल रुद्रप्रयाग जिले के केदार घाटी में बारिश जारी है जिसके चलते केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलवा गिर रहा है। वहीं रुद्रप्रयाग से 3 किलोमीटर की दूरी पर तहसील के पास पहाड़ी से लैंडस्लाइड के कारण बहुत सारा मलवा आया है जिसके चलते मलवे को हटाने का कार्य किया जा रहा है। राजमार्ग पर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा और बोल्डर आ रहे है जिसके कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए नेशनल हाईवे को बंद किया गया है वहीं दोनों ओर से वाहनों का जमावड़ा भी लग रहा है जिससे यात्रियों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी, टनकपुर पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड हुई बंद