Bhilangana Tehri Garhwal Guldar attack: काफी खोजबीन के बाद घर से तीस मीटर दूर मिला क्षत विक्षत शव, परिवार में मचा कोहराम, मां हुई बेसुध, क्षेत्र में भी दहशत व्याप्त…
Bhilangana Tehri Garhwal Guldar attack: राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार तेंदुओं का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन वन्य जीवों द्वारा ग्रामीणों पर हमले की दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। जिसमें कई बार ग्रामीणों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही नौ वर्षीय मासूम बच्ची को दिनदहाड़े अपना निवाला बना लिया। काफी खोजबीन के बाद मासूम बच्ची का क्षत-विक्षत शव घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर झाड़ियां के बीच से बरामद हुआ। इस दुखद घटना से जहां मासूम बच्ची के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक के साथ ही दहशत व्याप्त है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- टिहरी गढ़वाल: देवप्रयाग में 17 वर्षीय किशोर को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, मां बेसुध…..
Tehri Garhwal guldar news अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना क्षेत्र के हिंदाव पट्टी के भौड गांव निवासी रूकम सिंह की नौ वर्ष की बेटी पूनम, रोज की तरह बीते सोमवार को भी स्कूल से आने के बाद घर के आंगन में खेल रही थी। बताया गया है कि उसके तीन अन्य भाई बहन घर के अंदर सो रहे थे जबकि वह अकेले ही आंगन में खेल रही थी। बच्चों की मां उषा देवी सावन के पहले सोमवार पर जलाभिषेक करने गांव में ही स्थित शिवालय में गई हुई थी। शाम चार बजे जैसे ही उषा अपने घर वापस लौटी तो उसने देखा कि पूनम घर पर नहीं है। जबकि पूनम की बड़ी बहन प्रियंका, छोटा भाई प्रिंस और आराध्या घर के अंदर कमरे में आराम से सो रहे थे। उषा ने पूनम को बहुत आवाज लगाई परंतु उसने कोई जबाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: हल्द्वानी में 7 वर्षीय बच्चे को उठा ले गया गुलदार झाड़ियां में मिला शव
बताया गया है कि पूनम का कोई जबाब नहीं मिलने पर किसी अनिष्ट की आंशका से घबराई उषा ने तुरंत ग्रामीणों को इसकी जानकारी देते हुए उनसे भी पूनम को ढूंढने में मदद करने को कहा। जिसके बाद पूनम की मां उषा के साथ ही गांव के अन्य लोग भी पूनम की खोजबीन में जुट गए। इसी दौरान घर से कुछ दूरी पर रास्ते में पूनम की चप्पल और खून के धब्बे मिले। जिसे देखते ही उषा बेसुध हो गई। अन्य ग्रामीणों ने जब खून के धब्बों की दिशा में खोजबीन शुरू की तो करीब तीन घंटे बाद घर से लगभग 30 मीटर दूरी पर पूनम का अधखाया शव झाड़ियां के बीच पड़ा मिला। ग्रामीणों के मुताबिक पूनम गांव के ही स्कूल में कक्षा चार की छात्रा थी। उसके पिता विदेश के एक होटल में नौकरी करते हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मासूम के शव पर मिले निशानों और घावों को देखते हुए गुलदार के हमले की पुष्टि की है।