Ramnagar kemu bus accident: हलक में अटकी यात्रियों की जान, टायर फटने से हुआ हादसा, अल्मोड़ा के देघाट से रामनगर जा रही थी केमू की दुर्घटनाग्रस्त बस….
Ramnagar kemu bus accident उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। खासतौर पर बरसात के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। सड़क हादसे की एक ऐसी ही खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां अल्मोड़ा से रामनगर जा रही केमू की एक बस सड़क छोड़कर सीधे जंगल में जा घुसी। जिससे यात्रियों की जान हलक में अटकी गई और मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे का कारण बस का टायर फटना बताया गया है। वो तो गनीमत रही कि जंगल की मिट्टी गिली होने के कारण बस के पहिए कुछ ही दूरी पर जाकर धंस गए, अन्यथा एक बड़ा सड़क हादसा घटित हो सकता था, जिसका परिणाम भी काफी भयावह होता।
Ramnagar road accident अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह केमू की एक बस वाहन संख्या UK 04 PA 0437 अल्मोड़ा जिले के देघाट से सवारियों को लेकर रामनगर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस रामनगर के रिंगोडा के पास पहुंची तो अचानक उसका टायर फट गया। जिससे बस एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर जंगल की ओर चली गई। जिससे बस में सवार 20 से ज्यादा यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक जंगल की मिट्टी बारिश की वजह से गीली थी। जिस वजह से बस गिली हुई मिट्टी में जाकर धंसकर रूक गई। बस को रूकता देखकर चालक परिचालक सहित बस में सवार सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली। हादसे में किसी भी यात्री के चोटिल होने की खबर नहीं है। बता दें कि न सिर्फ मिट्टी के गिली होने से बड़ा हादसा टल गया बल्कि अगर बस का टायर किसी संकरी जगह या खतरनाक जगह पर फटा होता तो भी एक भयावह सड़क हादसा घटित हो सकता था।