Martyr narendra bhandari nainital: आगामी 19 नवंबर को होनी थी शहीद जवान की शादी, शहादत की खबर से मातम में बदली सारी खुशियां, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल….
Martyr narendra bhandari nainital: राजधानी दिल्ली से समूचे उत्तराखंड के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तैनात उत्तराखंड का एक वीर सपूत मां भारती की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान नरेंद्र सिंह भंडारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे कुमाऊं रेजिमेंट के अंतर्गत बतौर एनएसजी कमांडो के रूप में कार्यरत थे और मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले थे। हालांकि अभी तक उनकी शहादत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है परन्तु बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान गोली लगने से उन्होंने वीरगति पाई है। बता दें कि 19 नवंबर को जवान की शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही इस दुखद खबर से जहां जवान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है वही समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
narendra bhandari Bindu khatta nainital अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो के निवासी नरेंद्र सिंह भंडारी बतौर एनएसजी कमांडो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में तैनात थे। बताया गया है कि बीते रोज फायर ड्रिल के दौरान हुए हादसे में गोली लगने से वे शहीद हो गए, शहीद जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर बाद उनके पैतृक आवास में पहुंचने की उम्मीद है, जिसके उपरांत उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर किया जाएगा। यह भी पढ़ें- Martyr Manish Bisht almora : उत्तराखंड का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद
Martyr narendra bhandari kumaon regiment NSG commando आपको बता दें कि 30 वर्षीय नरेंद्र सिंह भंडारी बीते 10 वर्षों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे। उनके पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं। उनकी शहादत की खबर से उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी तथा मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बताया गया है कि इससे पूर्व वह कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी हल्द्वानी के एक बैंकट हॉल में लोहाघाट निवासी एक युवती से होनी थी, जिसके कार्ड भी बट चुके हैं। परंतु इस हृदयविदारक घटना से जहां उनकी शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई है वहीं परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है।