Bageshwar news live today : बागेश्वर में अंग्यारी महादेव के संत निर्माण की ह्त्या, मंदिर से 500 मीटर दूर पड़ा मिला शव, कर्णप्रयाग का टैक्सी चालक हिरासत में, मामले में जुटी पुलिस….
Bageshwar news live today: उत्तराखंड में हत्या लूटपाट जैसे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है जो लोगों के मन मे डर का माहौल बना रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है जहां पर बागेश्वर के अंग्यारी महादेव के शिव धाम के महाराज निर्माण की हत्या कर दी गई है जबकि उनका अन्य साथी लापता चल रहा है। बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। राजस्व पुलिस ने ह्त्या की आशंका पर कर्णप्रयाग के टैक्सी चालक को हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद से लोगों समेत कई साधु संतों मे आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने जल्द से जल्द दोषियों को हिरासत मे लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Haridwar crime news today: हरिद्वार में अरोड़ा परिवार के 3 लोगों की गई जिंदगी
Angyari Mahadev mandir Bageshwar अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के अंग्यारी महादेव के महाराज निर्माण बीते 23 नवंबर को चमोली जिले के बद्रीनाथ धाम से अपने सहयोगी साधु अर्जुन दास के साथ एक टैक्सी में सवार होकर बागेश्वर जिले के अंग्यारी महादेव के लिए निकले थे। उसी दिन शाम के करीब 5:00 बजे महाराज माईथान मे अभिषेक पुंडीर की दुकान में अपने सहयोगी संत अर्जुन दास और टैक्सी चालक के साथ बैठे थे। वहीं जब 25 नवंबर तक संत निर्माण व उनके साथी अंग्यारी महादेव मंदिर नहीं पहुंचे तो उनके भक्तों को उनकी चिंता सताने लगी। जिसके चलते उन्होंने संत की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें- Jaspur car accident today: जसपुर दर्दनाक हादसे मे चली गई 3 दोस्तों की जिंदगी
Angyari Mahadev temple Bageshwar वहीं बीते मंगलवार की 26 नवंबर को उनका कमंडल और कुछ सामान मजकोट के ग्रामीणों ने जंगल में पड़ा देखा तो उनकी चिंता और बढ़ गई। इसी बीच ग्रामीणों ने उनका शव मंदिर से 500 मीटर दूर पड़ा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। ग्रामीणों का कहना है कि महाराज के साथ जो अन्य साधु बद्रीनाथ से आए थे वह भी मंदिर नहीं पहुंचे हैं। महाराज के भक्तों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है। जिसके चलते गोमती घाटी और चमोली जिले के देवाल इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने महाराज का शव बरामद कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है इसके साथ ही पूरी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bageshwar news today: बागेश्वर में मलबे की दबने से पिता – पुत्र की चली गई जिंदगी