Uttarakhand Snowfall January 2025: पहाड़ों में लग रही मार्च जैसी तेज धूप, मैदानी इलाकों में पछुआ हवाओं के साथ कोहरे ने किया जीना बेहाल, 11-12 जनवरी को हो सकती है बारिश बर्फबारी…
Uttarakhand Snowfall January 2025: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आजकल कुछ ऐसा है कि जहां पर्वतीय क्षेत्र में सुबह-शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दोपहर में अच्छी खासी धूप आ रही है वहीं मैदानी जिलों उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोहरे के चलते शीतलहर चल पड़ी है तीन दिनों से लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए। मौसम विभाग द्वारा शीतलहर का कारण पछुआ हवाएं चलना बताया है। जिससे न केवल तापमान में रिकार्ड गिरावट दर्ज की जा रही है बल्कि ठंड में भी इजाफा हो गया है।
Uttarakhand weather update मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 10 जनवरी तक ऐसा ही मौसम शुष्क रहने वाला है अर्थात इस बीच ना ही बारिश और ना ही बर्फबारी की संभावना है। उसके बाद 11 और 12 जनवरी को मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा 11 और 12 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते तापमान में भी भारी गिरावट आएगी। इस बीच पर्यटक भी उत्तराखंड में बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी तक पर्यटकों को उत्तराखंड के बड़े हिल स्टेशनों में ही बर्फबारी देखने को मिली है। इस वर्ष अभी तक नैनीताल अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर पौड़ी, और टिहरी के निचले क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी नहीं हुई है। अब एक बार फिर पर्यटकों की निगाहें मौसम विज्ञान केंद्र की अग्रिम भविष्यवाणी पर टिकी पड़ी है।