Uttarakhand weather update today : उत्तराखंड में आज रविवार से आगामी तीन दिन तक मौसम रहेगा साफ, बारिश बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट, अब चलेगी शीतलहर अलर्ट जारी……
Uttarakhand weather update today : उत्तराखंड में इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है जिसके चलते उच्च हिमालयी वाले क्षेत्र में बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ गई है जबकि निचले इलाकों में बारिश के चलते कड़ाके की ठंड महसूस होने लगी है। गौर हो कि बीते दो दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में जमकर बारिश व बर्फबारी हुई जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद होते हुए नजर आए। हालांकि रविवार को मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान की माने तो आगामी तीन दिनों तक समूचे उत्तराखण्ड में मौसम का यही आलम देखने को मिल सकता है। 1 जनवरी तक शुष्क रहने के बाद समूचे प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। फिलहाल मौसम विभाग की ओर से आगामी एक जनवरी तक शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Chamoli Avalanche news: चमोली में आ सकता है बर्फीला तूफान, हिमस्खलन का अलर्ट
uttarakhand cold wave alert today बता दे उत्तराखंड में बीते शुक्रवार व शनिवार को अधिकांश इलाकों में बारिश तथा बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला था। वहीं आगामी तीन दिनों तक मौसम साफ रहने का अंदेशा मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जताया गया है आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में राजधानी देहरादून में 10.02 MM की बारिश दर्ज की गई जबकि सबसे अधिक बारिश नई टिहरी में 23.2 MM दर्ज की गई। गौर हो कि बीते दो दिन हुई लगातार बारिश ने कड़ाके की ठंड बढ़ा दी थी वही बीते रविवार के दिन धूप खिलने से न केवल मौसम सुहावना रहा बल्कि बारिश बर्फबारी से सुबह-शाम हो रही ठंड में भी इजाफा हो गया है। इस संबंध में देहरादून मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी होने के बाद अब उच्च हिमालई क्षेत्रों से निचले इलाकों की ओर शीतलहर चलेगी, जिससे मैदानी क्षेत्रों में भी अब हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की आंशका उनके द्वारा जताई गई है।