Ankita Topal JRF exam result 2025 : चमोली की अंकिता तोपाल ने पैरों से लिखकर उत्तीर्ण की जेआरएफ परीक्षा, अखिल भारतीय स्तर पर हासिल की दूसरी रैंक, रच डाला नया कीर्तिमान…..
Ankita Topal JRF exam result 2025 : उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां की कई सारी होनहार बेटियों ने UGC Net, JRF जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता के झंडे गाड़े हैं। इसी बीच चमोली जिले की अंकिता तोपाल ने हाथ ना होने के बावजूद दिव्यांगता को मात देकर जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल कर एक नया कीर्तिमान रच डाला है। जो इस बात को साबित करता है कि हाथों की लकीरों पर भरोसा मत करना, क्योंकि तकदीरें तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
यह भी पढ़ें- बधाई: टिहरी गढ़वाल की मीनाक्षी नेगी बनी कर्नाटक वन विभाग की पहली महिला प्रमुख HOF
Ankita Topal Karnaprayag chamoli बता दें चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के डिडोली गांव की निवासी अंकिता तोपाल ने दिव्यांगता को मात देकर जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल अंकिता प्रेम सिंह तोपाल की सुपुत्री हैं जो दिव्यांग होने के चलते अपने पैरों से लिखती हैं। अंकिता के पिता प्रेम सिंह तोपाल आईटीआई में अनुदेशक है। बताते चले अंकिता ने देवाल विकासखंड से अपनी दसवीं और ऋषिकेश से 12वीं करने के बाद देहरादून से उच्च शिक्षा प्राप्त की है। इतना ही नहीं बल्कि अंकिता ने इतिहास मे पीजी किया और अब जेआरएफ परीक्षा में विशेष उपलब्धि हासिल की है। अंकिता के पिता इन दिनों टिहरी जिले में तैनात हैं। अंकिता के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी ने दिव्यांगता को कमजोरी नहीं बनाया और पढ़ने में हमेशा से अव्वल रही जिसकी बदौलत उन्होंने दो बार नेट परीक्षा भी क्वालीफाई की और 2 साल की तैयारी के बाद जेआरएफ की परीक्षा दूसरी रैंक के साथ पास की। अंकिता की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के नवनीत सिंह महर ने 99.92 पर्सेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की JRF परीक्षा