Uttarakhand weather news today: पर्वतीय जिलों में बारिश तो मैदानी जिलों में भी चल सकती है तेज झोंकदार हवाएं, आंधी तूफान का अलर्ट जारी….
Uttarakhand weather news today: उत्तराखण्ड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सूरज की तेज तपिश के स्थान पर बीते दो दिनों से जहां आसमां पर हल्के बादल छाए हुए हैं वहीं चिपचिपी गर्मी का एहसास भी होने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज बुधवार को उत्तराखंड के आठ जिलों में आंधी तूफान का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। जी हां… मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को राज्य के आठ जनपदों में आंधी तूफान के साथ ही तेज हवाएं चलने की आंशका जताई गई है वहीं राज्य के कुछेक पर्वतीय जनपदों में बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इसके साथ ही बारिश और आंधी तूफान से तापमान में गिरावट होने की आंशका भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है, जिससे आम जनमानस को भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: उत्तराखण्ड के 3 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बरतें सावधानी
Uttarakhand weather yellow alert today इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक बुधवार को राज्य के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल आदि जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा इन जनपदों के साथ ही देहरादून, उधमसिंह नगर एवं हरिद्वार में भी आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकदार हवाएं चलने के कारण आंधी तूफान आने की भी संभावना है। जिस कारण इन आठ जिलों में आंधी तूफान, तेज अंधड़ एवं आकाशीय बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार यानी 1 मई से 3 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की आंशका है, इस दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मे फिर बदलेंगे मौसम के मिजाज, भारी बर्फबारी का अलर्ट….