laksar dumper accident today: बेलगाम डंपर बना मासूम की मौत का कारण, पिता घायल, गांव में पसरा मातम
laksar dumper accident today: उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पथरी थाना क्षेत्र के शेरपुर कुंडी गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पिता और उसके छोटे बेटे को टक्कर मार दी। इस भयावह सड़क हादसे में 5 साल के मासूम पारस उर्फ सार्थक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि यह भयावह घटना उस समय घटित हुई जब दोनों दवा लाने के लिए बादशाहपुर की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- यमुनोत्री पैदल मार्ग पर भारी भूस्खलन कई यात्री दबे 2 शव बरामद, रेस्क्यू जारी yamunotri landslide
अचानक सामने आया डंपर, नहीं बच सका मासूम laksar road Accident news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक नई कुंडी निवासी मनमोहन कश्यप अपने बेटे को मोटरसाइकिल पर बैठाकर दवा लेने जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही वे शेरपुर गांव के समीप पहुंचे, तभी सामने से रफ्तार में आ रहे डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम डंपर के नीचे आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता और बेटे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक पारस की सांसें थम चुकी थीं।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर बस के ब्रेक फेल चालक की सूझबूझ से बचे 30 यात्री bus accident
डंपर छोड़ भागा चालक, पुलिस ने लिया कब्जे में haridwar roorkee road Accident news today
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में लेकर चौकी फेरूपुर भेज दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, मृतक के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर नहीं दी गई है। चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के ने मंगेतर से तोड़ दिया रिश्ता
अवैध खनन और भारी वाहनों से दहशत में ग्रामीण
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बाणगंगा क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर है। इसी वजह से गांवों में बड़े-बड़े डंपर और ट्रॉली दिन-रात दौड़ते रहते हैं, जिससे राहगीरों की जान खतरे में रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव की सीमाओं में ऐसे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए और खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हों।
यह भी पढ़ें- Chamoli News Live: बद्रीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पर गिरा बोल्डर महिला की गई जिंदगी