Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Bageshwar Uttarakhand: success story of famous vlogger hina Farswan Hinu vlogs Uttarakhandi. Hinu vlogs Uttarakhandi.

उत्तराखण्ड

पहाड़ी गैलरी

बागेश्वर

Hinu Vlogs Uttarakhandi: हिनू के मिस्टर जी के आईडिया ने उन्हें बना दिया उत्तराखंड की मशहूर ब्लॉगर

Hinu vlogs Uttarakhandi: आज घर घर में छाया हुआ है हिना फर्स्वाण का हिनू ब्लाग, पति के एक आइडिया ने बदल दी हिनू की जिंदगी….

अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उत्तराखंड के घर घर में छा जाने वाली हिना फर्स्वाण आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनका हिनू ब्लाग आज पहाड़ के अधिकांश लोगों द्वारा देखा जा रहा है। उनके यूट्यूब चैनल को अभी तक डेढ़ मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा सब्सक्राइब किया जा चुका है। वैसे आप इन ब्लाग के माध्यम से हिना के बारे में बहुत कुछ जान चुके होंगे परंतु आज हम उनकी सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखने के रहस्य से पर्दा उठाने जा रहे हैं। यह सवाल आपके मन में क‌ई बार उठते होंगे कि आखिर हिना को ब्लागिंग का आइडिया कहां से आया, उन्होंने इसकी शुरुआत कब की और कैसे आज वह पहाड़ की एक सफल ब्लागर बन ग‌ई। तो चलिए आज हम आपको इन सवालों के जबाब दे ही देते हैं।
(Hinu vlogs Uttarakhandi)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: घर-घर में छाया Hinu vlogs, जाने कौन है पहाड़ की उभरती ब्लागर हिना फर्स्वाण

बता दें कि मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के सरन गांव निवासी हिना फर्स्वाण एक ब्लागर है। वह अपने यूट्यूब चैनल हिनू ब्लाग के माध्यम से अपनी पहाड़ की संस्कृति के साथ-साथ अपनी घर की दिनचर्या भी लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन के बलबूते बहुत कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अपनी ब्लागिंग की शुरुआत के बारे में हिना बताती है कि शादी से पहले सोशल साइट फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, व यूट्यूब पर ज्यादा ध्यान नहीं देती थी। शादी के बाद हिना के पति कार्तिक फर्स्वाण (मिस्टर जी), जो कि पहले से ही फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी में रूचि रखते थे, ने हिना से कहा कि घर पर खाली समय बर्बाद करने से अच्छा है कि तुम छोटी-छोटी वीडियो व्लॉग बना लो, जिससे हमारी बीती हुई बातें तथा जिंदगी हमेशा के लिए यादगार बन जाए और बुढ़ापे में हम अपनी इन वीडियो को यूट्यूब चैनल पर देखकर अपने गुजरी हुई जिंदगी की यादें ताजा कर सकते हैं। इसके साथ ही पहाड़ की संस्कति व रीति-रिवाजों को भी वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाकर उनके साथ भी अपनी दिनचर्या साझा कर सकते हैं। बस फिर क्या था हिना को मिस्टर जी का यह आइडिया काफी पसंद आया और वह जुट गई ब्लागिंग की शुरुआत में।
(Hinu vlogs Uttarakhandi)
यह भी पढ़ें- Bhawana Kandpal: हिमुली गीत की अदाकारा भावना कांडपाल के बारे में जानिए कुछ खास बातें

इसके लिए उन्होंने हिनू ब्लाग के नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाकर अपनी पहली विडियो 16 अगस्त 2021 को अपलोड की, जिसपर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स देखकर हिना को हौसला और भी अधिक बुलंद हो गया और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आपको बता दें हिना फर्स्वाण अपने चैनल पर हर रोज वीडियो अपलोड करती हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज उनकी वीडियो आउट होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। लोगों की इसी बेसब्री को देखते हुए वह हर रोज का खान-पान, रहन-सहन व यात्रा की वीडियो बना कर हर दिन शाम को अपलोड करती हैं। बात हिना के व्यक्तिगत जीवन की करें तो कपकोट तहसील के गाँव सौंग, पोस्ट लोहारखेत में घनश्याम सिंह के घर जन्मी हिना ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त की है। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उनकी शादी 21 मई 2021 को सरन गांव निवासी कार्तिक फर्स्वाण के साथ हुई। वर्तमान में ओपन यूनिवर्सिटी से बीए कर रही हिना अपने गांव से ही ब्लागिंग करती है। अपनी सफलता के बारे में हिना कहती हैं कि ससुराल से सास-ससुर जी व मिस्टर जी के सहयोग से आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। आज लाखों लोग मुझे व मेरे परिवार को जानने लगे हैं।
(Hinu vlogs Uttarakhandi)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्डी मॉम स्टूडियो ब्लॉगर छा गई पहाड़ में जानिए इनके बारे में कुछ विशेष

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top