लोकगायक रजनीकांत सेमवाल के सुपरहिट गीत भग्यानी बो (bhagyani bo) गीत का रिमिक्स वर्जन हुआ रिलीज, लोगों को खासा पसंद आ रहा..
उत्तराखण्ड के लोकगीतों को यहाँ के युवा गायक एक नए अंदाज में पेश कर , अपनी संस्कृति को संजोये हुए है। उत्तराखण्ड लोकगीतों की बात करे तो लोकगायक रजनीकांत सेमवाल अपना एक विशेष नाम रखते है। जिनका भग्यानी बो गीत कुछ माह पहले ही रिलीज हुआ नहीं की 3 मिलियन व्यू के पार हिट्स ले चूका है। उनकी गायिकी में ऐसी बेजोड़ कलाशैली देखने को मिलती है , जो युवा से लेकर बुजुर्गो तक के दिल को छू जाती है। “भग्यानी बो” (bhagyani bo) गीत को उत्तरकाशीके जखोल गांव की खूबसूरत वादियों के बीच फिल्माया गया है। शैलेन्द्र पटवाल और पूजा भंडारी ने इस गीत में अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीतने का काम किया है। यह भी देखे –“मेरी भग्यानी” धमाकेदार गीत बना कुछ ही दिनों में ढाई लाख हिट्स लेकर
गीत में चार चांद लगा रहा है रिमिक्स वर्जन:-
बता दें कि उत्तरकाशी के रजनीकांत सेमवाल ने जहाँ पहले भग्यानी बो गीत रिलीज कर लोगो को अपना मुरीद बनाया वही अब ,उसी गीत का रीमिक्स वर्जन पेश कर गीत को चार चाँद लगा दिए है। भग्यानी बो (bhagyani bo) गीत अब तो ऐसा धमाकेदार गीत बन पड़ा है, जिसको सुनते ही आप अपने कदमो को थिरकने से नहीं रोक सकते है। सबसे खाश बात तो ये है की पूरे गीत में पहाड़की संस्कृति ,परम्परा और यहाँ की सुन्दर वादियों को नए अंदाज में पेश करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी गयी है। विषेकर कैमरे और म्यूजिक का ऐसा तालमेल देखने को मिलेगा की इसकी छवि हमेशा के लिए दिल में बैठ जाए। गीत की सबसे बड़ी खासियत तो ये है की पूरा गीत ठेठ पहाड़ी लोकगीत है। गीत का कुछ तालमेल जौनसारी संस्कृति से मिलता जुलता है, क्योकि जौनसार और हिमाँचल में भी इसी प्रकार का परिधान पहना जाता है।