कोरोनाकाल (Corona) में रेलवे ने एक बार फिर अनिश्चित काल के लिए स्थगित की कई ट्रेनें, शताब्दी, जनशताब्दी, राजधानी (Rajdhani) एक्सप्रेस के साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस भी है शामिल..
देश में कोरोना (Corona) महामारी के बढ़ते कहर का असर अब यातायात व्यवस्थाओं पर पड़ने लगा है जहां अभी तक कई राज्यों द्वारा सार्वजनिक वाहनों को पचास फीसदी यात्रियों के साथ ही संचालित होने की अनुमति दी है वहीं अब भारतीय रेलवे भी एक बार फिर अपनी सेवाएं रोकने जा रहा है। इसी को लेकर इस वक्त सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक उत्तर रेलवे ने 28 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों को नौ मई से अनिश्चित काल के लिए बंद करने का फैसला किया है। इसमें उत्तराखण्ड के लिए संचालित होने वाली 8 जोड़ी ट्रेने भी शामिल हैं। जिनमें दिल्ली से देहरादून, काठगोदाम जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली से ही देहरादून एवं कोटद्वार जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राजधानी (Rajdhani) एक्सप्रेस का संचालन भी बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि उत्तरी रेलवे द्वारा यह फैसला गाड़ियों में बुकिंग कम होने के चलते लिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड परिवहन की बसें अन्य राज्यों में भेजने से रोकने की तैयारी, सरकार जल्द लेगी फैसला
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी रेलवे ने 28 जोड़ी प्रमुख ट्रेनों का संचालन नौ मई से अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। इनमें नई दिल्ली से हबीबगंज भोपाल, चंडीगढ़, कालका, अमृतसर, देहरादून, काठगोदाम जाने वाले आठ जोड़ी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें, हजरत निजामुद्दीन से बिलासपुर एवं चेन्नई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से देहरादून, कोटद्वार एवं चंडीगढ़ जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली से जम्मू तवी एवं पुण जाने वाली दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही दिल्ली से श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस एवं श्रीशक्ति एक्सप्रेस गाड़िया भी शामिल हैं। इतना ही नहीं उत्तर रेलवे के अतिरिक्त मध्य रेलवे ने भी 23 जोड़ी ट्रेनों को स्थगित कर दिया है। इन ट्रेनों में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस- पुणे शताब्दी एक्सप्रेस, पुणे-नागपुर स्पेशल, दादर से शिरडी साईंनगर जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियो की बैठक में आज होगा फैसला