Guwahati Bikaner Express Accident: पश्चिम बंगाल में हुआ बड़ा रेलवे हादसा, एकाएक पटरी से उतरी गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस, कई लोगों के हताहत होने की खबर, रेस्क्यू जारी…
इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर पश्चिम बंगाल राज्य के जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी क्षेत्र से सामने आ रही है जहां गुरुवार शाम को गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां एकाएक पटरी से उतर गई। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ ही एम्बुलेंस की टीमों ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल तीन लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है।
(Guwahati Bikaner Express Accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: ट्रैक ट्रायल के दौरान बड़ा हादसा, ट्रेन से कटकर 4 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश
भयावह हादसे को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। एहतियात बरतते हुए जहां जिलाधिकारी ने सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों को आपातकालीन अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन कर हादसे की जानकारी लेने की भी खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त बीकानेर से गुवाहाटी की ओर जा रही इस एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार लगभग 40 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है।
भारतीय रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर ::
रेलवे हेल्पलाइन नंबर – 03564 255190, 050 34666 और गुवाहाटी हेल्पलाइन नंबर 0361-273162, 2731622, 2731623