भयानक सड़क हादसा :जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में गहरी खाई में बस गिरने से 33 लोगों की मौत
अभी की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर देश के जम्मू-कश्मीर राज्य से आ रही है जहां आज सुबह एक मिनी बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से अभी तक 33 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार करीब 22 लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है। मृतकों की संख्या में वृद्धि भी हो सकती है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से चलाया गया राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। बताया गया है कि मिनी बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ऐसा मंजर देखकर वहां मौजूद सभी ग्रामीणों की आंखें नम हो गई। पुलिस विभाग की टीम हादसे के सभी कारणों की जांच कर रही है।
मीडिया एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के सिरगवारी केशवन इलाके में एक मिनी बस वाहन संख्या जेके-17-6787 के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से अभी तक उसमें सवार 33 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 22 यात्री अभी भी गंभीर घायल बताए गए हैं। बताया गया है कि बस यात्रियों को लेकर केशवन से किश्तवाड़ की ओर जा रही थी तभी अचानक करीब पौने आठ बजे खाई में जा गिरकर हादसे का शिकार हो गई। अभी तक दुर्घटना का कोई भी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है फिर भी दुर्घटनास्थल को देखने के बाद पुलिस का अनुमान है कि वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा होगा, वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार ओवरलोडिंग भी दुर्घटना का कारण हो सकता है।
