प्रवासियों के लिए आज से होगा बसों का संचालन, मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से विशेष ट्रेन चलाने (train running status) का भी किया अनुरोध..
उत्तराखंड सरकार प्रवासी उत्तराखण्डियों को जल्द से जल्द घर वापस पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसके लिए आज से बसों का संचालन भी शुरू कर दिया है। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रवासियों की घर वापसी के लिए बनी योजना की रोज समीक्षा कर रहे हैं। केन्द्र सरकार की ओर से प्रवासियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने के आदेश के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल से प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए भी रेल का संचालन (train running status) कराने की मांग की। मुख्यमंत्री की मांग पर रेल मंत्री ने कहा कि लम्बी दूरी की ट्रेनों को जल्द ही सुचारू किया जाएगा परन्तु कम दूरी की ट्रेनों के संचालन के लिए गृहमंत्रालय से अनुमति लेनी होगी। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी रेल मंत्री से मुलाकात कर प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए ट्रेनों का संचालन कराने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें:- सीएम ने कहा कल से भेजी जाएंगी प्रवासियों को लाने के लिए गाड़ियां,देखिए विडियो
मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से किया 12 मार्गों पर विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध:-
रेल मंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावतने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी संख्या में उत्तराखण्ड के प्रवासी फंसे हुए हैं। सभी को बसों के माध्यम से घर वापस लाना सम्भव नहीं है। इसलिए विभिन्न राज्यों से देहरादून तथा हल्द्वानी के लिए 12 ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी जाएं। अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जनता को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेनों का संचालन होने के बाद जल्द ही सभी प्रवासी अपने घर पहुंच जाएंगे।
इन मार्गों में ट्रेनों का संचालन कराने का किया है अनुरोध:-
दिल्ली से देहरादून तथा दिल्ली से हल्द्वानी
लखनऊ से देहरादून तथा लखनऊ से हल्द्वानी
जयपुर से देहरादून तथा जयपुर से हल्द्वानी
मुंबई से देहरादून तथा मुम्बई से हल्द्वानी
चंडीगढ़, भोपाल, अहमदाबाद एवं गुजरात से एक-एक ट्रेन देहरादून के लिए
यह भी पढ़ें:- अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखण्ड के लोगों को प्रदेश में वापसी की बनी योजना, यहां करें पंजीकरण