कुमाऊं मंडल (Kumaon division) में कोरोना से मचा हाहाकार, आज मिले 20 संक्रमितों में से 14 कुमाऊं के, चम्पावत में सामने आए 7 संक्रमित..
देश-प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है, शुक्रवार देर रात राज्य के चम्पावत जिले के सात व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बता दें कि अभी तक चम्पावत जिला कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त था। एक साथ सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से जहां चम्पावत जिले में हड़कंप मचा हुआ है वहीं स्वास्थ्य विभाग की भी रातों की नींद उड़ गई है। बताया गया है ये सभी लोग प्रवासी है और जो जिले के लोहाघाट, चम्पावत एवं बनबसा के रहने वाले हैं। जो बीते गुरुवार को गुरूग्राम, मुम्बई एवं चंडीगढ़ से लौटे थे। जहां इन सभी को अभी तक टनकपुर टीआरसी में संस्थागत क्वारंटीन किया हुआ था वहीं संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब इन्हें चम्पावत जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा। चम्पावत की सीएमओ डाॅ. आरपी खंडूरी ने इन सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि की है। इसके साथ ही शनिवार को अभी तक कोरोना के 20 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है।
किसी जनपद में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमित पाए जाने का पहला मामला, स्वास्थ्य विभाग की भी उड़ी नींद:-
बता दें कि कुमाऊं मंडल(Kumaon division) के किसी जनपद में एक साथ सात व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने का यह पहला मामला है, जिसने स्वास्थ्य विभाग की नींद भी उड़ा दी है। बताते चलें कि कोरोना से कुमाऊं मंडल (Kumaon division) में भी अब हाहाकार मचने लगा है। अकेले आज ही कुमाऊं में अभी तक14 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिनमें सात चम्पावत जिले से, 2 पिथौरागढ़ जिले से, तीन अल्मोड़ा जिले से जबकि नैनीताल जिले से 2 लोग सम्बंधित है। इसके साथ ही अब कुमाऊं का कोई भी जनपद कोरोना मुक्त नहीं रहा। बात पिथौरागढ़ जनपद की करें तो यहां मिले दोनों संक्रमित कुछ दिन पूर्व दिल्ली से आए थे। इन्हें क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। इनमें से जहां एक गंगोलीहाट के दशाईथल में है तो वहीं दूसरा कोरोना संक्रमित बेरीनाग के चौकोड़ी में स्थित क्वारंटीन सेंटर में है। पोजिटिव पाए जाने के बाद अब इन्हें जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में आइसोलेट किया जाएगा।