अल्मोड़ा में रामलीला कमेटी की ओर से दक्ष कार्की हुआ सम्मानित , और अपने गीत से लोगो का दिल जीत लिया
यह भी पढ़े–जोहार महोत्सव में दक्ष काकी ने इतना खुदेड़ गीत गाया ,भर आई लोगो की आंखे और लोगो ने भी खूब आशीर्वाद दिया
रामलीला कमेटी की ओर से दक्ष कार्की को 14000 रुपये की नकद धनराशि: इस दौरान स्व. कार्की के बेटे ने पिता के गाए गीत सुनले दगड़िया बात सूनी जा तूरी की प्रस्तुति दी तो दर्शक भी झूमने लगे। मंच के चारों ओर बैठे कुछ लोगों की आंखों में पप्पू कार्की के याद में आंशु भी छलक आए। कुछ देर के लिए सन्नाटा सा छा गया। मुख्य अतिथि कुंजवाल ने दक्ष को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं मां भगवती रामलीला कमेटी की ओर से दक्ष कार्की को 14000 रुपये की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक दीवान सतवाल ने कहा पप्पू कार्की सत्यों की रामलीला कमेटी का एक सदस्य के रूप मे काम करते थे। हर वर्ष की रामलीला में अपने मधुर गीतों से यहां युवाओं व महिलाओं में जोश भरने का काम किया करते थे। इस दौरान कार्यक्रम मे स्व. पप्पू कार्की की पत्नी कविता कार्की को भी सम्मानित किया। इसके अलावा लोक गायक संदीप सोनू, गौरव जसवाल की टीम ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर कमल आर्य, हरीश बनौला, पूर्व प्रमुख महेंद्र सिंह मेर, जिला पंचायत सदस्य दीपा सतवाल, राजेश अधिकारी, पान सिंह सतवाल, गोविन्द सिंह सतवाल, विजय सतवाल, दीवान सिंह, विनीत बोरा, नवल रावत, मनोज रावत, रमेश, प्रताप राम, रमेश बिष्ट, रमेश बोरा, हरीश डसीला, बच्ची बोरा, हंसा तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े–दक्ष कार्की फिर से अपने गीत “अल्मोड़ा में घर छू तेरो रानीखेता में पिछाण तेरी” से छा गया