बॉलीवुड दंगल गर्ल’ बबिता पहुंची देहरादून और फैंस से बोली दून की वादियों की हो गयी हूँ कायल
यह भी पढ़े-वीडियो : हिंदी फिल्म “पीहू” हुई रिलीज देहरादून की मायरा हुई अपनी खतरनारक एक्टिंग से चर्चाओं में
इससे पहले उन्होंने हाल ही में आई फिल्म ‘बधाई हो बधाई’ में अपने काम से सुर्खियां बटोरीं थीं। इसके अलावा ‘पटाखा’ फिल्म में भी उनका अभिनय सराहा गया। इस फिल्म में उन्होंने बहन के साथ हर समय लड़ने वाली चुलबुली लड़की का किरदार निभाया था। बबिता कहती है की वह किसी एक किरदार में सिमट कर नहीं रहना चाहतीं है । बल्कि, हर किरदार में खुद को ढालना चाहतीं हैं और हर किरदार को एक नए अंदाज में पेश करने में उन्हें बहुत रूचि है। दून की वादियों की ऐसी कायल हुई सान्या की आखिरी में उन्होंने कह ही दिया की वह दून आकर इतनी खुश है कि वह एक दिन रूककर यहां की वादियों का लुत्फ उठाएंगी ।
दून में इस से पहले दंगल गर्ल्स गीता और बबीता ने आजमाए थे दो-दो हाथ: -देहरादून के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता के लिए फ़रवरी 2017 में आयोजित ‘वॉक दून वॉक’ कार्यक्रम में भाग लेने आई दोनों बहनों ने दून वासियों के सामने दो-दो हाथ भी आजमाए।अपने बचपन को याद करते हुए बबीता ने कहा था कि मेरे पिता महावीर फोगट खुद जाने माने पहलवान थे। छोटी उम्र में ही उन्होंने हमें पहलवानी सिखाना शुरू कर दिया था और तब वह सभी भाई-बहनों को तड़के साढ़े तीन बजे जगा देते थे। आज भी हम सभी बहनें तड़के साढ़े तीन बजे उठ जाती हैं।