Jammu Kashmir terror attack: सेना की ट्रक में लगी आग, पांच जवान हुए शहीद, शहीद जवानों में पांच जवान पंजाब से तो एक है उड़ीसा से….
समूचे देश के लिए एक बेहद दुखद खबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से सामने आ रही है जहां गुरुवार दोपहर को हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना की राष्ट्रीय रायफल्स बटालियन के पांच जवान शहीद हो गए हैं जबकि इस घटना में इसी बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया गया है कि यह दुखद घटना भाटादूरिया इलाके में उस समय घटित हुई जब सामान लेकर जा रहे सेना के एक वाहन में अचानक आग लग गई थी। प्रारंभिक तौर पर इसका कारण आकाशीय बिजली गिरना बताया जा रहा था परंतु देर शाम सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान में वाहन पर आतंकी हमला होने के कारण आग लगने की जानकारी सामने आई है। सेना की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। सेना के अधिकारियों द्वारा आशंका जताई गई है कि इसी दौरान आतंकवादियों की ओर से ग्रेनेड फेंकने के कारण वाहन में आग लग गई होगी।
(Jammu Kashmir terror attack)
यह भी पढ़ें- Tikam Singh Negi Uttarakhand: उत्तराखंड के टीकम सिंह नेगी लद्दाख में हुए शहीद
उधर दूसरी ओर जैश समर्थित आतंकवादी संगठन पीपुल्स एंटी-फ़ासिस्ट फ्रंट पीएएफएफ (PAFF) ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लें ली है। आपको बता दें कि पीएएफएफ पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही बदला हुआ रूप है। जो कि पहले भी कई हमलों की जिम्मेदारी ले चुका है। इस आतंकी हमले के बाद सेना और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सेना की ओर से गुरुवार को शहीद होने वाले पांच जवानों के नाम व उनकी तस्वीरें शुक्रवार सुबह जारी कर दी गई है। शहीद जवानों में हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह शामिल हैं। ये सभी जवान नगरोटा स्थित सेना की 16वीं कोर में तैनात थे। शहीद जवानों में पांच जवान पंजाब तो एक जवान ओडिशा से हैं।
(Jammu Kashmir terror attack)