Connect with us

देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

दुखद खबर :पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन

इस वक्त की सबसे बड़ी एवं दुखदाई खबर दिल्ली के एम्स अस्पताल से आ रही है जहां पूर्व वित्तमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने आज दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर निधन हो गया। बता दें कि पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली काफी समय से बिमार थे और उन्हें बीते 9 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत एवं बैचेनी की शिकायत के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत दिन-प्रतिदिन नाजुक होती जा रही थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेटली को पिछले क‌ई दिनों से लगातार पहले आईसीयू और उसके बाद लाइफ सपोर्ट सिस्टम में रखा गया था। डॉक्टर ने बताया कि जेटली की तबियत अचानक रात को बिगड़ गई थी। देर रात उनके पेट में संक्रमण फैल गया था। काफी मशक्कत के बाद भी डॉक्टर उनकी रिकवरी करने में नाकामयाब रहे।




विदित हो कि पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के अन्त से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। इसी कारण उनकी गैरमौजूदगी में तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। बताते चलें कि पिछले साल 14 मई को उनका एम्स में गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था। जेटली पिछले साल अप्रैल से वित्त मंत्रालय नहीं जा रहे थे। लगातार स्वास्थ्य में आ रही गिरावट के कारण ही ‌पूर्व वित्तमंत्री ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। पेशे से वकील जेटली ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान क‌ई अहम जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने वित्त के साथ कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाई। पिछले दिनों 9 अगस्त को जेटली जब अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनसे मिलने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सहित कई गणमान्य नेता पहुंचे थे।




More in देवभूमि दर्शन- राष्ट्रीय खबर

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!