दुखद खबर :पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का निधन
विदित हो कि पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल के अन्त से ही स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। इसी कारण उनकी गैरमौजूदगी में तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। बताते चलें कि पिछले साल 14 मई को उनका एम्स में गुर्दे का प्रत्यारोपण हुआ था। जेटली पिछले साल अप्रैल से वित्त मंत्रालय नहीं जा रहे थे। लगातार स्वास्थ्य में आ रही गिरावट के कारण ही पूर्व वित्तमंत्री ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। पेशे से वकील जेटली ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान कई अहम जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने वित्त के साथ कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी निभाई। पिछले दिनों 9 अगस्त को जेटली जब अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उनसे मिलने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सहित कई गणमान्य नेता पहुंचे थे।