Pithoragarh dehradun flight Service: देहरादून पंतनगर पिथौरागढ़ के बीच जल्द शुरू होगी हवाई सेवा 12 से 15 घंटे का सफर होगा मात्र 2 घंटे में पूरा
पिथौरागढ़ से देहरादून का सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां अब 12 से 15 घंटे की दूरी डेढ से 2 घंटे मे सिम बट कर रह जाएगी। बता दें कि लंबे समय के बाद एक बार फिर देहरादून-पिथौरागढ़ वाया पंतनगर हवाई सेवा जुलाई से शुरू होने के आसार है। इस हवाई मार्ग पर हवाई सेवा प्रदान करने वाली कंपनी फ्लाई बिग जल्द ही इस रूट पर 19 सीटर विमान का संचालन शुरू करेगी।बताते चले कि वर्ष 2018 में हैरिटेज एविएशन द्वारा क्षेत्रीय उड़ान योजना के अंतर्गत अपने नौ सीटर विमान से देहरादून-पंतनगर- पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा की शुरूआत की थी। लेकिन पुराना विमान होने के कारण यह हवाई सेवा ढंग से दो महीने भी नहीं चल सकी।उस समय पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरते ही करीब दो सौ मीटर ऊपर पहुंचते ही विमान के दरवाजे खुल गए जिसके बाद पायलट ने किसी तरह से विमान की पंतनगर में लैंडिंग कराई।इस घटना के बाद इस हवाई सेवा को बंद कर दिया ।(Pithoragarh dehradun flight Service)
यह भी पढिए:बागेश्वर जिले के लिए बड़ी खुशखबरी: दुगना चौड़ा होगा ये मोटर मार्ग आवाजाही होगी बेहद सुगम
फिर वर्ष 2022 में पवन हंस लिमिटेड द्वारा इस मार्ग पर पांच सीटर हेलीकाॅप्टर का संचालन शुरू किया गया लेकिन यह हेली सेवा भी छह महीने से अधिक संचालित नही हो सकी। अभी पिथौरागढ़ के लोगों को देहरादून पहुंचने के लिए 12 से 15 घंटे के सफर के साथ ही अधिक किराया भी देना पड़ता है। लेकिन अब एक बार फिर से इस हवाई मार्ग पर फ्लाई बिग की हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रियो को काफी सहूलियत भी होगी। 19 सीटर इस विमान का किराया भी न्यूनतम होगा। पंतनगर एयरपोर्ट में हवाई सेवा प्रदान करने वाली इस कंपनी का साइट आफिस भी बनकर तैयार हो चुका है।