राज्य सरकार ने दी अंतराज्यीय बस सेवाओं को संचालित करने की अनुमति, कल से दूसरे राज्यों के लिए फिर से चलेंगी उत्तराखण्ड रोडवेज (Uttarakhand Roadways)..
लम्बे समय से अंतराज्यीय बस सेवाओं के शुरू होने का इंतजार कर रहे उत्तराखंड वासियों के लिए एक बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है है। जहां राज्य सरकार ने न सिर्फ अंतराज्यीय बस सेवा को आगामी मंगलवार 29 सितंबर से शुरू करने की अनुमति दे दी है बल्कि इसके लिए एसओपी भी जारी कर दी है। राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा जारी एसओपी में कहा गया है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को मंगलवार से अंतराज्यीय स्तर पर को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है। सबसे खास बात तो यह है कि एसओपी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी तरह के सार्वजनिक वाहनों में सिर्फ निर्धारित किराया ही लिया जाएगा। यात्रा के बाद रोडवेज बसों (Uttarakhand Roadways) को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा। यात्रियों को बस में खड़े होकर यात्रा करने या फिर पानी, तम्बाकू, गुटखा, शराब आदि का सेवन कर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखण्ड रोडवेज ने हटाए 200 चालक – परिचालक
पहले चरण में प्रत्येक राज्य में प्रतिदिन संचालित हो सकेगी केवल100-100 बसें, यात्रा के दौरान को करना होगा सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमण रोकने के नियमों का पालन:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड सरकार ने दूसरे राज्यों के लिए बसें संचालित करने की अनुमति उत्तराखण्ड परिवहन निगम को दे दी है। हालांकि पहले चरण में सरकार द्वारा एक दिन में प्रत्येक राज्य के लिए अधिकतम 100-100 बसों के संचालन की अनुमति दी गई है और इतनी ही संख्या में दूसरे राज्यों की बसें भी उत्तराखण्ड आ सकती है। इसके लिए उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा अन्य राज्यों के परिवहन निगमों से समन्वय स्थापित करना होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़ और राजस्थान पहले ही उत्तराखण्ड में बसों के संचालन का प्रस्ताव भेजकर अपने यहां उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों को संचालित होने की अनुमति दे चुके हैं। यात्रा के दौरान यात्रियों, चालक, परिचालकों सभी को मास्क पहनने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी किए गए सभी नियमों का पालन करना पड़ेगा। विदित हो कि बीते 20 मार्च से उत्तराखंड परिवहन निगम ने अंतराज्यीय बसों का संचालन बंद कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Good News: यूपी समेत पांच राज्यों में बसें संचालित करने को सहमत हुई उत्तराखण्ड सरकार