Delhi Dehradun expressway News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर लगेंगी लाइटे एवं साउंडप्रूफ बैरियर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का कार्य जोरो पर है।अगले साल मार्च 2024 तक इस एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बनकर तैयार होने के आसार है।बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी मात्र 2.30 घंटे में सिमट कर रह जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लाइट और शोर से दिक्कत भी नही होगी।क्योंकि नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक्सप्रेसवे पर लाइट एंव साउंड प्रूफ बैरियर लगाने की तैयारी की जा रही है। बताते चले कि इस एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा जंगलों से होकर गुजरेगा। ऐसे में वहां के जानवरों को वाहनो के शोर और लाइट से दिक्कत हो सकती है। वही यह एक्सप्रेसवे दिल्ली एंव गाजियाबाद जैसी घनी आबादी वाले शहर के बीच से भी गुजर रहा है। ऐसे में एक्सप्रेस वे के आसपास रहने वाले लोगो को भी वाहनो का शोर परेशान कर सकता है।(Delhi Dehradun expressway News)
यह भी पढिए:उत्तराखंड के 84 पर्वतीय रूटों पर दौड़ेगी निजी बसें और भार वाहन इन लोगों को होगा बड़ा फायदा
इस एक्सप्रेसवे पर वाहन लगभग 100 किसी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे।100 किमी की औसत रफ्तार से जहां से वाहन गुजरते हैं वहां पर शोर काफी ज्यादा होता है। कई बार हॉर्न तथा दूसरी तरफ से आने वाले वाहनों की लाइट का रिफ्लेक्शन हादसे की आशंका को बढ़ा देता है। वही NHAI द्वारा इस आशंका को दूर करके सफर को सरल के साथ ही सुरक्षित भी बनाने की तैयारी की गई है। अधिकारियों के अनुसार एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ लाइट और साउंड बैरियर लगाए जाएंगे। जिससे वाहनों की आवाज या रोशनी बाहर नहीं जा सकेगी।इसके साथ ही डिवाइडर पर लगे लाइट बैरियरो से दूसरी तरफ से आने वाले वाहन चालकों को भी रिफ्लेक्शन से दिक्कत का सामना नही करना पडेगा। जहां पर साउंड बैरियर लगाए जाएंगे, वहां लगभग 4 मीटर ऊंची स्टील की दीवार तैयार की जाएगी। हालांकि इससे वाहनों की आवाज पूरी तरह खत्म नहीं होगी, लेकिन काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगी।दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। दिल्ली से बागपत वाले एरिया में 50 फीसदी से अधिक का कार्य हो गया है। वही एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का टोल प्लाजा सिस्टम पूरी तरह से अपग्रेडेड होगा। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे में अपग्रेड वर्जन को लांच किया जाएगा। जिससे पब्लिक को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।