Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
APS ASHOK KUMAR UTTARAKHAND DGP

Uttarakhand Police

उत्तराखण्ड

देहरादून

आईपीएस अशोक कुमार बने उत्तराखंड के 11वें DGP, 30 नवंबर को संभालेंगे कार्याभार

1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अशोक कुमार (Ashok Kumar) उत्तराखंड के डीजीपी(पुलिस महानिदेशक(DGP Uttarakhand) बने

उत्तराखंड में जहाँ इस माह कई आईएएस अधिकारियो के तबादले हुए वही कुछ प्रशासनिक आईपीएस अधिकारियो को भी एक नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जी हां हम बात कर रहे है आईपीएस अशोक कुमार(Ashok Kumar) की जिन्हे उत्तराखंड का 11वां डीजीपी(पुलिस महानिदेशक)(DGP Uttarakhand) बनाया गया है। अशोक कुमार 30 नवंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे। बता दे की अपने लगभग तीन दशक के कार्यकाल में अशोक कुमार अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी और बीएसएफ के महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं। बताते चले की वह पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का स्थान लेंगे। उत्तराखंड पुलिस में महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का कार्यकाल इसी माह यानी 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। अशोक कुमार अभी प्रदेश में महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अगर उनके पिछले कार्यकाल की बात करे तो वे इन तीन दशकों में इलाहाबाद के बाद अलीगढ़, रुद्रपुर, चमोली, हरिद्वार, शाहजहांपुर, मैनपुरी, नैनीताल, रामपुर, मथुरा, पुलिस मुख्यालय देहरादून, गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के आईजी के पद पर रह चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को उत्तराखंड शासन ने आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के नाम पर अगले डीजीपी की मोहर लगा कर आदेश जारी कर दिए। वर्तमान महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी की सेवानिवृत्ति के बाद अशोक कुमार 30 नवंबर को दोपहर बाद पदभार ग्रहण करेंगे। बता दे की 1989 बैच के आइपीएस अधिकारी अशोक कुमार उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे।आईपीएस अशोक कुमार इस से पहले सीआरपीएफ और बीएसएफ में भी प्रतिनियुक्ति पर रह चुके हैं। अपने अभी तक के कार्यकाल में उन्होंने अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप तो छोड़ी ही है साथ ही विभाग के लिए उनके समर्पण भाव से हर कोई वाकिफ है। आईपीएस अशोक कुमार की पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश  के इलाहाबाद जिले में बतौर एएसपी हुई थी। अगर बात करे आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार के जीवन परिचय की तो अशोक कुमार का जन्म 20 नवंबर 1964 को हरियाणा के पानीपत जिले के कुराना गांव में हुआ था। जहां उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की। इसके बाद उच्च शिक्षा के तौर पर आईआईटी दिल्ली से बीटेक और एमटेक की शिक्षा प्राप्त की।

लेख शेयर करे

More in Uttarakhand Police

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top