रुहान भारतद्वाज और करिश्मा शाह की बेमिशाल जोड़ी का धमाकेदार गीत बना मात्र तीन दिन में
रुहान भारतद्वाज और करिश्मा शाह की बेमिशाल जोड़ी ने हर गीत में धमाल ही मचाया है। पहाड़ी गीत को नए अंदाज में मैशअप , कर प्रस्तुत करने में आज के युवा कोई कमी नहीं छोड़ रहे है। पुराने लोकगीत जो एक समय में हर किसी की जुबा पर रहते थे, आज विलुप्त होने के कगार पर है , लेकिन पहाड़ के इन रचनात्मक सोच रखने वाले युवाओ ने फिर से अपने मॉडर्न अंदाज से इन गीतों में एक नयी जान भर दी है। कही न कही इन युवाओ का ये प्रयास अपने पहाड़ की लोक संस्कृति को एक नयी उचाई पर पहुंचाने का काम कर रहा है। अगर बात करे रुहान भारतद्वाज और करिश्मा शाह की जोड़ी की तो जिस गीत में भी दिखती है, वो धमाल मचा के ही रखता है।
यह भी देखे–मेरी भग्यानी” धमाकेदार गीत बना कुछ ही दिनों में ढाई लाख हिट्स लेकर
रुहान भारतद्वाज , करिश्मा शाह और गुंजन डंगवाल की बेहतरीन जुगलबंदी से बना यह गीत मात्र 3 दिन में 7 लाख हिट्स ले चूका है। टिहरी गढ़वाल मूल की , करिश्मा शाह की जादुई आवाज ने ऐसा जादू बिखेरा है, की कुछ ही समय में वो लाखो दिलो की धड़कन बन चुकी है। करिश्मा शाह के इस नए गीत में जहाँ ” गढ़वाली फिल्म कमली ” के जबरदस्त गीत ” नंदू मामा की स्याली कमला ” की बेहरतरीन रिदम देखने को मिली वही गीत को उच्च गुणवत्ता के म्यूजिक से धमाकेदार बनाया गया है। गीत को धमाकेदार बैकग्राउंड म्यूजिक दिया है, रुहान भारतद्वाज और गुंजन डंगवाल ने। रुहान भारतद्वाज के कुछ दिन पहले रिलीज हुए “निरपंखी माया ” से भी उन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली , गीत काफी खुदेड़ होने के साथ साथ काफी मार्मिक भी था।
यह भी देखे–उत्तराखण्ड के युवा गायक आशीष चमोली के धमाकेदार गीत ने मचा दिया यूट्यूब पर आते ही धूम