उत्तराखण्ड के युवा गायक आशीष चमोली के धमाकेदार गीत ने मचा दिया यूट्यूब पर आते ही धूम
उत्तराखण्ड के लोकगीतों को यहाँ के युवा नए अंदाज में पेश कर अपनी संस्कृति को संजोये हुए है। सोशल मीडिया पर जहाँ पहाड़ी युवाओ ने अपने पहाड़ी हिंदी गीतों के मैशप से धमाल मचाया है , वही उत्तराखण्ड के युवा गायक आशीष चमोली ने गढ़रत्न नरेंद्र नेगी के सदाबहार गीत “तेरी पीड़ा माँ ” को अपनी आवाज देकर मात्र तीन दिनों में 1 लाख से ऊपर हिट्स लेकर लोगो को अपना मुरीद बना लिया। अपनी बेहतरीन आवाज और गायिकी से लाखो लोगो की धड़कन बने आशीष चमोली एक अच्छे गायक होने के साथ – साथ एक परफेक्ट मॉडल भी है।
नरेंद्र नेगी के बाद इतनी गहराईओं में शायद ही कोई इसे अपनी आवाज दे पाता , सोशल मीडिया और यूट्यूब पर युवाओ को ये गीत खासा भा रहा है। आशीष चमोली नरेंद्र नेगी के गीतों को बहुत पसंद करते है और यही वजह भी रही जो उन्ही के सुपरहिट गीत को वो फिर से सभी के बिच एक नए अंदाज में लाये है। वैसे तो आशीष चंडीगढ़ में रहते है लेकिन अपनी पहाड़ी संस्कृति से बेहद लगाव रखते है। सबसे खाश बात तो ये है की आशीष ने पहली बार गढ़वाली गीत को गाया है , और उन्हें इस गीत से लोगो से बहुत अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। हाँ पंजाबी गीतों में अपनी जादुई आवाज से वो काफी तड़के लगा चुके है।
यह भी पढ़े-भग्यानी बो- ऐसा पहाड़ी गीत उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के बीच जो दिल छू जाए
जहाँ पहले से आशीष की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फोलोविंग थी वही इस शानदार गीत से उनके चाहने वालो की तादात भी काफी बड़ गयी है। बता दे की इस गीत में आशीष चमोली और अर्पिता शर्मा की बेमिशाल जोड़ी की एक्टिंग देखने को मिली है। इसके साथ ही इस गीत को पंजाबी गीतों को शूट करने वाले डी. प्रोडक्शन ने ही तैयार किया है। उत्तराखण्ड युवा गायको में अपनी शानदार पहचान बना चुके अर्पित शिखर के “नेक्स्ट लेवल लैब” से ही इस गीत को म्यूजिक दिया गया है और अगर बात करे इस बेहतरीन गीत के रिलीजिंग की तो उत्तराखण्ड के गीतों के बादशाह किशन महिपाल के राउंड ग्रुप द्वारा अपने ही यूट्यूब चैनल पर 10 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। उम्मीद है आपको भी ये गीत जरूर पसंद आएगा आप भी इस शानदार गीत को जरूर शेयर करे।
आशीष चमोली के गीत को यूट्यूब पर विख्यात लोकगायक किशन महिपाल जी के चैनल पर जरूर देखे।
आशीष चमोली पर क्लिक करे⇓
आशीष चमोली

1 Comment