मैदानी क्षेत्रों के बाद अब इस पहाड़ी क्षेत्र में लगा 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन, 23 जुलाई तक रहेगा जारी..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के उत्तरकाशी जिले से आ रही है जहां बड़कोट में 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यह लॉकडाउन समूचे नगर पालिका क्षेत्र में लागू होगा। इस दौरान न तो वाहन चलेंगे और ना ही दुकानें खोली जा सकेगी। पुलिस-प्रशासन, नगर पालिका और व्यापार मंडल की संयुक्त बैठक में यह फैसला बिना यात्रा इतिहास वाले मरीजों के सामने आने के बाद लिया गया है। बताया गया है कि बड़कोट में बीते दो दिनों में पाए गए दो कोरोना संक्रमित ऐसे हैं जिनका कोई यात्रा इतिहास नहीं रहा है। सबसे बड़ी चिंता की बात तो यह है कि इन दो संक्रमितों में से एक व्यापारी है। जिससे क्षेत्र में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बना हुआ है। जिस कारण हरकत में आए प्रशासन ने सोमवार रात आठ बजे से 23 जुलाई यानी गुरुवार के रात आठ बजे तक बड़कोट में 72 घंटे के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। हालांकि इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी लेकिन सभी आर्थिक, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक गतिविधियों के साथ ही वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध रहेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा हो जाए तैयार, जल्द जारी होगी 2500 पदों पर विज्ञप्ति
रामनगर का बाजार भी हुआ सील, यहां दो सैलून संचालकों की रिपोर्ट आई है पोजिटिव:-
राज्य में पहाड़ से लेकर मैदान तक कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने जहां पर्वतीय जिले उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया है वहीं नैनीताल जिले के रामनगर का बाजार भी अग्रिम आदेशों तक बंद रहेगा। रामनगर के एसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने यह घोषणा बीते सोमवार को क्षेत्र के दो सैलून संचालकों के कोरोना पोजिटिव पाए जाने के बाद की। रामनगर मुख्य बाजार के साथ ही सेंट्रल बैंक और एलआईसी आफिस को भी बंद किया गया है। प्रशासन ने इसके साथ ही घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करवाने का निर्णय भी लिया है, इसके लिए टीमों का गठन भी कर लिया गया है। एसडीएम विजयनाथ कहना है कि पोजिटिव पाए गए सैलून संचालकों के यहां दाढ़ी-बाल बनवाए हो सकते हैं, जिससे काफी मात्रा में लोगों के संक्रमित होने का भय है जिसको देखते हुए प्रशासन ने इंसीडेंट रिस्पांस टीमों का गठन किया है, जो मुख्य बाजार में निवासरत लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी। उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार की जसपुरिया लाइन, ज्वाला लाइन, नई लाइन, कसेरा लाइन और बजाजा लाइन क्षेत्रों में अग्रिम आदेशों तक आम लोगों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है और इन सभी क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की एक डीएम साहिबा ऐसी भी “हैलो मैं डीएम बोल रही हूं कैसे हैं आप कोई दिक्कत तो नहीं”