मेरी भग्यानी’ (meri bhagyani ): शिवम् भट्ट की गायिकी और दिव्या सुंदरियाल की खूबसूरत अदाकारी ने गीत में लगाए चार चाँद
उत्तराखण्ड के युवा अपनी संस्कृति को एक नए अंदाज में पिरोने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है , इसकी झलक आपको सोशल मीडिया पर दिखती ही होगी। चाहे यहाँ के युवा जरूर नौकरी और शिक्षा के लिए विदेश में रह रहे है ,लेकिन आज भी इन युवाओं का दिल उत्तराखंड के लिए ही धड़कता है।अपनी जन्म भूमि और पहाड़ के प्रति उनका लगाव ही है कि दुबई व कनाडा जैसे देशों में रहकर भी वह अपनी संस्कृति से जुड़े हैं। दुबई में रहे शिवम भट्ट का एक हफ्ते पहले रिलीज हुए गीत ‘मेरी भग्यानी’ (meri bhagyani ) ने दर्शको के दिलों को छूने में कामयाब हुआ है। इसके साथ ही दिव्या सुंदरियाल की खूबसूरत अदाकारी ने गीत में एक अलग ही छटा बिखेरी है, जिससे गीत को एक अलग पहचान मिली है।
यह भी देखे –उत्तराखण्ड के युवा गायक आशीष चमोली के धमाकेदार गीत ने मचा दिया यूट्यूब पर आते ही धूम
बता दे की मूल रूप से रुद्रप्रयाग के तिलवाड़ा भरदार निवासी 24 वर्षीय शिवम भट्ट ने हाल ही में अपना गीत मेरी भग्यानी रिलीज किया। सबसे खाश बात तो ये है की इस गीत को रिलीज करने के लिए शिवम भट्ट खासतौर पर दुबई से उत्तराखंड पहुंचे। गीत रिलीज हुआ नहीं की यू-ट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मात्र एक हफ्ते में इस शानदार गीत को 2.5 लाख लोग देख चुके हैं। गीत में पहाड़ की सारी दिनचर्या को बखूबी दिखाया गया है। शिवम के अलावा इसमें इंडिया वॉयस फेम दीपा धामी ने आवाज दी है। शिवम दुबई में दो साल से शैफ का काम कर रहे है ,उनका कहना है कि वह हमेशा अपनी जन्मभूमि को याद कर भावुक हो जाते हैं। वो पहाड़ की डांडी काठिया उन्हें हर वक़्त याद आती ,है जहाँ उनका बचपन गुजरा। वो कहते है, विदेश में रहकर अपना उत्तराखंड बेहद याद आता है।