Kainchi Dham Mela Nainital: कैंचीधाम मेले को लेकर डीएम वंदना सिंह चौहान ने अधिकारियों को दिए बडे निर्देश
Kainchi Dham Mela Nainital गौरतलब हो कि 15 जून को बाबा नीम करौरी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर भवाली के कैंची धाम मंदिर में प्रत्येक वर्ष भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार इस वर्ष भी 15 जून को प्रशासन की ओर से मेले को लेकर काफी तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। आपको बता दें कि मेले को लेकर जिलाधिकारी वंदना चौहान ने सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी हैं। कैंची धाम महोत्सव में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का आवागमन व्यवस्थित करने के साथ ही सुरक्षित किए जाने हेतु सभी मजिस्ट्रेट और सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को नोडल नामित किया गया है। इनमें प्रभागीय वनअधिकारी नैनीताल वनप्रभाग को मंदिर परिसर और पुल के आसपास नदी में विशेष सतर्कता बरतने की जिम्मेदारी दी गई है। जिसके चलते नदी में कूड़ा करकट, गंदगी की सफाई और सुरक्षा की दृष्टि से नदी के आसपास कोई भ्रमण ना हो इसके लिए कार्मिकों को तैनात किया गया है और साथ ही नदी के कुछ स्थानों चिन्हित करते हुए जाली लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़िए:नैनीताल – कमिश्नर दीपक रावत का बड़ा फैसला कैंची धाम मेले के दौरान हेली सेवा भी रहेगी मौजूद
वहीं अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रथम) नैनीताल कैंची धाम महोत्सव हेतु प्रशासन स्तर से समस्त व्यवस्थाओं और सर्व संबंधित से समन्वय करते हुए आवश्यकतानुसार दिशा निर्देश निर्गत करेंगे। इसी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को मंदिर परिसर में महोत्सव नियंत्रण कक्ष में एक एंबुलेंस के साथ जीवन रक्षक उपकरणों समेत समस्त चिकित्सादल के साथ तैनात रहने के आदेश दिए हैं। जबकि उप जिला मजिस्ट्रेट कैंची धाम के मुख्य प्रवेश द्वार में पर्यटक श्रद्धालुओं का आवागमन सुरक्षित रखने की व्यवस्था करेंगे वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन हल्द्वानी को विभिन्न स्थानों से संचालित होने वाली शटल सेवाओं का सुचारू संचालन और सेवाओं हेतु यात्रियों के अनुसार पर्याप्त वाहन उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था देखनी होगी।