Arunachal Pradesh helicopter crash: सर्च ऑपरेशन में मिले दोनों पायलटों के पार्थिव शरीर, सेना ने दिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश…
अरूणाचल प्रदेश से समूचे देश के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना के एक चीता हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो जवान शहीद हो गए हैं। हादसे के बाद सर्च ऑपरेशन चला रही टीमों ने शहीद पायलटों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए हैं। शहीद पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. के रूप में हुई है। बता दें कि यह हेलीकॉप्टर गुरूवार दोपहर 12 बजे के आसपास क्रैश हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं। इस दुखद हादसे की खबर से जहां शहीद पायलटों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे देश में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Arunachal Pradesh helicopter crash)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में भयावह हादसा, भारतीय सेना का एक जवान शहीद, 3 अन्य गंभीर घायल
न्यूज एजेंसी एएनआई से मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास क्रैश हुआ है। बताया गया है कि जिस इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना हुई, वह पहाड़ी इलाका है। इस संबंध में डिफेंस गुवाहाटी के PRO लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत का कहना है कि आर्मी एविएशन का यह चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के बोम्डियाल के पास ऑपरेशनल उड़ान पर था। इसी दौरान सुबह 9:15 बजे इसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था। जिसके बाद दोपहर को स्थानीय लोगों ने इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस को दी। आपको बता दें कि भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टरों की गिनती हल्के हेलीकॉप्टरों में होती है। यह एक सिंगल इंजन वाला हेलीकॉप्टर होता है। जिसमें ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वार्निंग सिस्टम और वेदर रडार जैसे सिस्टम नहीं लगे होते हैं, जिस कारण अक्सर मौसम के खराब होने पर इसके दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना बनी रहती है।
(Arunachal Pradesh helicopter crash)
यह भी पढ़ें- kuldeep bhandari Army Martyr: उत्तराखण्ड: ड्यूटी में आपरेशन के दौरान शहीद हुआ जवान, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर