Raju Sahni Dream11: ड्रीम 11 से करोड़पति बना राजू, जीत लिए एक करोड़ रुपए, अब सपने होंगे साकार….
आईपीएल जहां भारत के छोटे-छोटे शहरों से आए क्रिकेटरों के कैरियर को नई धार देने का काम कर रही है वहीं क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11 भी न केवल आम जनमानस को मालामाल कर रही है बल्कि उनके लखपति करोड़पति बनने के सपनों को साकार कर रही है। इन फेंटेसी लीग पर टीम बनाकर आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोगों का भविष्य संवर रहा है। वैसे तो इसके बारे यह कहना बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं होगा कि जब हजारों लोगों के पैसे डूबते हैं तब जाकर कहीं किसी एक की किस्मत चमकती है परन्तु जिसकी क़िस्मत चमक जाए उसे रंक से राजा बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसी कड़ी में अब बिहार के मधुबनी के रहने वाले एक मजदूर का बेटा करोड़पति बन गया है।
(Raju Sahni Dream11)
यह भी पढ़ें- Ravindra Negi Dream11 Rudraprayag : दुकान चलाता था रविन्द्र, चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट निवासी कुशेश्वर सहनी के पुत्र राजू सहनी ने ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर न केवल एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं बल्कि वह रातोंरात करोड़पति बन गए हैं। खुशी की इस घड़ी में जहां उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं देखते ही देखते यह खबर पूरे शहर में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। आपको बता दें कि वर्तमान में बेंगलुरु में कोटक महिंद्रा में आईटी इंजीनियर (नेटवर्किंग) के पद पर कार्यरत राजू ने शनिवार 8 मार्च 2023 को चेन्नई और मुंबई के बीच हुए मैच में अपनी टीम बनाकर 1 करोड़ का इनाम जीता। अपनी जीत पर काफी खुश राजू ने बताया कि ड्रीम 11 में मैच लगाना भी दिमाग का खेल है। उन्होंने कहा कि बेहतर टीम लगाने का परिणाम आज सामने आया है। राजू के माता-पिता पंजाब में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। इस जीत से अब न केवल राजू अपने सपनों को साकार कर सकेगा बल्कि उसकी परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफी हद तक ठीक हो जाएगी।
(Raju Sahni Dream11)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ड्रीम-11 ने बदली चाय की दुकान चलाने वाले हरीश की किस्मत, जीते एक करोड़ रुपए