PSC Result 2023: भाई बहन ने हासिल किया मुकाम, उत्तीर्ण की मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2020….
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने बीते शुक्रवार को राज्य सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है। एमपीपीएससी ने वर्ष 2020 की इस परीक्षा में 214 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है। रिजल्ट घोषित होते जहां अनेकों युवा पीसीएस अधिकारी बन गए हैं वहीं सागर जिले के शाहगढ़ निवासी एक परिवार ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दरअसल इस परिवार के दो सगे भाई बहनों ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित राज्य सेवा परीक्षा 2020 के परिणामों में सफलता अर्जित कर न सिर्फ अपने सपनों को साकार किया है बल्कि अपने माता-पिता के साथ ही जिले का मान भी बढ़ाया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ जैन और उनकी बहन समीक्षा जैन की, सिद्धार्थ जहां जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं वहीं उनकी बहन समीक्षा समूचे प्रदेश में 15वीं रैंक हासिल कर डिप्टी कलेक्टर बन गई है। सबसे खास बात तो यह है कि दोनों भाई-बहन ने बिना किसी कोचिंग के यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।
(PSC Result 2023)
यह भी पढ़ें- Sakshi Bisht UPSC Uttrakhand: उत्तराखंड की साक्षी बिष्ट ने बिना कोचिंग यूपीएससी परीक्षा में पाई सफलता
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से मध्य प्रदेश राज्य के सागर जिले के शाहगढ़ तहसील क्षेत्र के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ जैन और उनकी बहन समीक्षा जैन ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (पीएससी) 2020 में अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। सबसे खास बात तो यह है दोनों ने अपने पहले ही प्रयास में कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। बच्चों की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से कपड़े की दुकान चलाने वाले उनके पिता संजय अदावन और मां अनिता जैन की खुशियों का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों के लिए बचपन से जो सपना देखा था, उसे दोनों बच्चों ने आज साकार कर दिखाया है। बता दें कि डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित समीक्षा ने नवोदय विद्यालय खरई से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के सागर जिले से फार्मेसी की पढ़ाई की है।
(PSC Result 2023)
यह भी पढ़ें- Anupriya Rai PCS Exam: चंपावत की अनुप्रिया ने हासिल किया मुकाम, हरियाणा पीसीएस में हुआ चयन