jammu kashmir terrorist attack: राजौरी से 25 किमी पहले स्थित सैन्य शिविर में हुआ आतंकी हमला, सर्च अभियान जारी…
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी से समूचे देश के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां राजौरी से 25 किमी पहले दरहाल सेक्टर के परगाल इलाके में स्थित एक सैन्य शिविर में आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि देश के जांबाज सैनिकों ने दो आतंकियों को भी मौत के घाट उतार दिया है। बताया गया है कि इस आतंकी हमले में सेना के दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल जवानों को नजदीकी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर दूसरी ओर सेना द्वारा आतंकियों की खोजबीन के लिए चलाया गया सर्च अभियान अभी भी जारी है।
समाचार एजेंसी एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह आतंकी हमला बुधवार देर रात को उस समय हुआ जब परगाल इलाके में स्थित एक सैन्य शिविर में रात के अंधेरे में प्रवेश करते ही आतंकियों ने जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि अभी तक शहीद जवानों की पहचान नहीं हो पाई है। इसके साथ ही अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सेना के अधिकारी इस बात की तस्दीक करने में जुटे हुए हैं कि मारे गए आतंकवादी जम्मू-कश्मीर से हैं या पाकिस्तान से।
(jammu kashmir terrorist attack)