बड़ी खबर: ओडिशा बना देश का पहला राज्य जिसने बढ़ाया लॉकडाउन पीरियड….
उड़ीसा ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लाॅकडाउन, 17 जून तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उड़ीसा से आ रही है जहां बीते 23 मार्च से जारी लाॅकडाउन को आगामी 30 अप्रैल के लिए बढ़ा दिया गया है। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज लाॅकडाउन बढ़ाने की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगामी 30 अप्रैल तक राज्य में रेल तथा हवाई सेवा बंद रखने का आग्रह भी केन्द्र से किया है। उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 17 जून तक बंद रखने का ऐलान भी कर दिया है। बता दें कि उड़ीसा लाॅकडाउन बढ़ाने वाला देश का पहला राज्य है। इससे पहले अन्य सभी राज्य सरकारों ने अभी तक केंद्र से लाॅकडाउन को बढ़ाने की सिफारिश ही की है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लाॅकडाउन बढ़ाने की नहीं हुई कोई अधिकारिक पुष्टि, राज्य ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
उत्तराखंड सरकार ने भी केन्द्र को भेजा है लाॅकडाउन बढ़ाने का प्रस्ताव:-
विदित हो कि प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 21 दिन के सम्पूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की गई थी, जो कि आगामी 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। लाॅकडाउन समाप्त होने का समय नजदीक आते-आते चारों ओर लाॅकडाउन के बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं, चाहे घर-परिवार हो या फिर सोशल मीडिया सभी जगह इसी बात फर चर्चाएं चल रही है। बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने भी बीते बुधवार को राज्य में लाॅकडाउन बढ़ाने के सम्बन्ध में एक प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। बीते बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों ने इस बात पर अपनी सहमति प्रदान की कि राज्य में लाॅकडाउन बढ़ाया जाना नितांत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें- बच्चों के भूखे होने की बात कही तो उत्तराखण्ड पुलिस के जवान खुद ही कंधो पर राशन लेकर गए घर