पहाड़ी बांद्द उर्वशी रौतेला ने अपने नए इंडियन लुक में इंस्ट्राग्राम पर शेयर की अपनी फोटोज
उत्तराखण्ड मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला वैसे तो हमेशा अपने पहनावे और फैशन की वजह से चर्चाओं में रहती ही है और ज्यादतर वो वेस्टर्न लुक में ही दिखती है लेकिन आज उन्होंने इंडियन ड्रेस और गहनों के साथ अपनी ख़ूबसूरत फोटो अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर की हुई है ,उर्वशी के इस लुक से उनके प्रशंशक बहुत खुश है।
इस ग्रीन ड्रेस में उर्वशी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन फोटोज के साथ उन्होंने ‘देवदास’ फिल्म का गाना लिखा है, ‘ये किसकी है आहट, ये किसका है साया‘
उर्वशी ने देवदास फिल्म का डायलॉग लिखा है- हाँ मगर दुआ में जब ये हाथ उठाया
उर्वशी ने देवदास फिल्म का डायलॉग लिखा है- हाँ मगर दुआ में जब ये हाथ उठायाA post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on
उर्वशी ने देवदास फिल्म का डायलॉग लिखा है- ना चाँद हथेली पर सजाया ना तारो से कोई भी रिश्ता बनाया ,ना रब से भी कोई शिकायत की हर गम को हमने छुपाया
पहाड़ की संस्कृति से झलका लगाव-
इस से पहले उर्वशी रौतेला ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपनी माँ की फोटो शेयर की हुई थी , जिसमे उनकी माँ ने पहाड़ी वेशभूषा के साथ नथ भी पहनी हुई है। उर्वशी ने लिखा है की ” मेरी सुन्दर माँ जो की 95 साल पुरानी नथ पहने हुए है और ये रौतेला परिवार की शान है।” ये फोटो को दुनिया भर के लोगो ने देखा और उत्तराखण्ड के इस पहनावे और संस्कृति की काफी तारीफ हुई।
My most beautiful mother wearing traditional 95 yr old nath of our beautiful #Rautelafamily 🙏🏻 .
The opulent world of the Rautela’s and their extraordinarily rich culture thought their jewels. #biggestnathever😍 #theroyalfamily #whenwilligettowearthisnath pic.twitter.com/J1IRGTZ7iL— URVASHI RAUTELA (@urvashimrautela) March 27, 2018
सोशल मीडिया के माध्यम से उर्वशी ने उत्तराखण्ड की संस्कृति को विश्वस्तर पर सबके सामने लाके रख दिया था। उर्वशी रौतेला मुंबई में कौतिक में भी बहुत बार दिखी और एक आत बार तो गढ़वाली गाना गाते हुए भी नजर आई इस से ये तो पता चलता है की उर्वशी को अपने उत्तराखण्ड की संस्कृति से कितना लगाव है।