Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Painting of Uttarakhand painter Rajesh Chandra was included in the exhibition of the United Nation.

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश

सयुंक्त राष्ट्र संघ की प्रदर्शनी में भारत से उत्तराखंड के चित्रकार राजेश की पेटिंग हुई शामिल

सयुंक्त राष्ट्र संघ (United Nation) की प्रदर्शनी में प्रदर्शित हुई युवा चित्रकार राजेश चन्द्र की पेंटिंग (painting)..

देवभूमि उत्तराखंड समेत समूचे देश को गौरवान्वित करने वाली खबर तीर्थनगरी ऋषिकेश से आ रही है जहां के युवा कला शिक्षक चित्रकार राजेश चन्द्र की पेंटिंग को सयुंक्त राष्ट्र संघ (United Nation) की प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। जी हां.. राजेश की कृति वसुधैव कुटुम्बकम का चयन इस प्रदर्शनी में हुआ है। बता दें कि राजेश ने अपनी इस कृति (painting) वसुधैव कुटुम्बकम से विश्व मे यही संदेश दिया कि सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है इसमें सभी जानवर मानव जाति, जलीय जीव, पेड़ पौधे आदि मिलकर इस परिवार को पूरा बनाते है। अगर मानव ये सोचने लगेंगे की सिर्फ मेरा ही राज इस धरती पर होगा तो वह दिन दूर नहीं जब हम इसके दुष्परिणाम भुगतेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि बताते चलें कि राजेश पिछले साल हुए प्रदर्शनी में भी देश की ओर से प्रतिभागी थे और इस वर्ष भी भारत से सिर्फ चित्रकार राजेश की कृति को ही इस प्रदर्शनी में जगह मिली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के राजेश चन्द्र की पेंटिग यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसियन डे के पोर्टल पर हुई प्रकाशित

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में राजेश कहते हैं कि प्रकति सन्तुलन हम सभी को बनाना होगा। राजेश ने इसी बात को अपनी कृति के माध्यम से समझाया भी है जिसमें एक इंसान (गढ़वाली परिधान में) सभी जानवरों के साथ मिलकर नदी में कुछ मछली छोड़ता दिखाई दे रहा है। यह सब मिलकर प्रकति का धन्यवाद करते दिख रहे हैं कि कुदरत ने हमे अमृत समान ये जल दिया लेकिन बहुत दुख की बात है कि हम ही लोग जल प्रदूषित कर रहे । बता दें कि सयुंक्त राष्ट्र संघ द्वारा 8 जून को समुद्र व उसमे रहने वाले सभी जीव जंतुओं की सुरक्षा की जागरूकता के लिये विश्व सागर दिवस घोषित किया गया है। समुद्र को बचाने व उसे प्रदूषण से बचाने के लिए इस वर्ष भी ऑनलाइन माध्यम से विश्व सागर दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमे कला, फोटाग्राफी आदि के माध्यम से विश्व भर से कलाकारों द्वारा अपनी कृतियों के माध्यम से सागर बचाओ का संदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश के चित्रकार राजेश की चित्रकारी भा गयी अभिनेता सोनू सूद को, अपने अकॉउंट से किया साझा

लेख शेयर करे

More in उत्तराखण्ड

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top