लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड , दून में उनकी माँ ने ग्रहण किया यह सम्मान
उत्तराखण्ड लोकगीतों और अपनी लोकसंस्कृति के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन की ओर से कुमाऊंनी गीतों के सुप्रसिद्ध लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रदेश की संस्कृति को देश विदेश तक पहुंचाने वाले गायकों और कलाकारों को एसोसिएशन की ओर से यूफा अवार्ड से नवाजा गया। स्वर्गीय पप्पू कार्की ने अपनी जादुई आवाज से लोगो के बिच ऐसी अमिट छाप छोड़ी , की मरणोपरांत भी उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े–दक्ष कार्की छा गया अपने गीत से उत्तराखण्ड के बड़े मंचो पर, एसएसपी द्वारा हुआ सम्मानित
माँ सम्मान लेते समय हो गयी भावुक: बता दे की उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन की ओर से शनिवार को देहरादून के कौलागढ़ स्थित ओएनजीसी कम्यूनिटी सेंटर में 9वें यूफा अवार्ड का आयोजन किया गया था। उत्तराखण्ड लोकसंस्कृति को अपने लोकगीतों से एक नया आयाम और एक नयी ऊचाई पर पहुंचाने वाले विख्यात लोकगायक स्वर्गीय पप्पू कार्की को उत्तराखण्ड फिल्म एसोसिएशन की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया , यह सम्मान 51000 रूपये की धनराशि के रूप में उनकी माता कमला कार्की को प्रदान किया गया। जहाँ इस सम्मान से उनकी माँ ने खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस किया वही बेटे की याद में मंच में ही फफक – फफक के रो पड़ी माँ। एक माँ के लिए अपनी जिंदगी का इस से बड़ा दुःख क्या होगा की उसके जीते जी उसके कलेजे का टुकड़ा उससे दूर हो जाए।

उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन की टीम चेक प्रदान करते हुए

भावुक होकर मंच में ही फफक – फफक के रो पड़ी माँ
यह भी पढ़े-जोहार महोत्सव हल्द्वानी में अपने गीत से छा गया नन्हा दक्ष कार्की, अपना स्नेह और आशीर्वाद दे
उत्तराखण्ड के लोकगीतो की बात करे तो स्व.पप्पू कार्की का नाम सबकी जुबा पर रहता है, जिन्होंने उत्तराखण्ड के लोकगीतों को एक नयी उचाई पर पहुंचाया था, आज भी उनकी अमर आवाज सबके दिलो में जीवित है। स्व. पप्पू कार्की ने अपनी जादुई आवाज से सबके दिलो में अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। जब 9 जून 2018 को यह महान लोकगायक अपनी आवाज देकर अलविदा कह गया तो पहाड़ो में एक शोक की लहर दौड़ गयी थी। उनके गीतों की खाश बात तो ये थी की हर युवा वर्ग से लेकर बुजुर्ग तक उनकी आवाज के दीवाने थे ऐसी बेजोड़ कला थी उनके आवाज में की दिल की गहराइयों तक झकझोर कर रख देता था। सफलता के उस मुकाम पर थे पप्पू कार्की जहाँ लोगो को पहुंचने में कई वर्ष लग जाते है।इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष और मेहनत की थी। जहा उन्होंने संगीत के क्षेत्र में काम करना शुरु किया तो उपलब्धियां उनके कदम चूमने लगी और इसी के चलते हल्द्वानी में उन्होंने अपना पीके स्टूडियो खोला। लेकिन ऊपर वाले को शायद कुछ और ही मंजूर था, जो वो अपनी अमर आवाज देकर सबको अलविदा कह गए।
