पीएम मोदी ने पहाड़ी में किया जनसंबोधन “देवभूमी उत्तराखण्ड में ओनु मैके या अबेर भोत भलु लागो”
लोकसभा चुनाव नजदीक है और सियासती पार्टियों की जन सम्बोधन रेलिया भी जोरो पर है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ के बाद आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी जनता को सम्बोधित करते हुए बोले जब आपने इस चौकीदार को अवसर दिया, तो मैंने उत्तराखंड के कोने-कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया। लेकिन शुरुआती तीन सालों में यहां की कांग्रेस सरकार ने मेरे प्रयासों पर अड़ंगा लगाने के हर प्रयास किये। वैसे पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर आते रहते है जिसमे विशेष कर बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा विशेष रही और इसी से एक लगाव पहाड़ की वादियों से उन्हें हमेशा रहा।
सबसे खाश बात तो ये रही की पीएम मोदी ने जन सम्बोधन में पहाड़ी में सम्बोधित करते हुए कहा ” मी जब ले देवभूमी उत्तराखण्ड में ओनु मैके या अबेर भोत भलु लागो ” इसके साथ ही वो बोले इस वीरभूमी और सभी जनो का पूरा साथ है। इसके लिए में उत्तराखण्ड की जनता का आभार व्यक्त करता हू। पीएम मोदी बोले उत्तराखंड भारत की सुंदर परिभाषा जैसा है। यहां गंगा है, यमुना है। भागीरथी से संगम को आतुर अलकनंदा है, पंचकेदार है और बद्री-केदार मिलाएं तो चार धाम बनते हैं, मैं इनमें पांचवा धाम जोड़ता हूं-सैनिक धाम। वो बोले मुझे यहाँ मिनी इंडिया की झलक साफ-साफ दिखाई दे रही है। जिस उत्तराखंड का सपना हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था। वो आज साकार होता दिख रहा हैं।
