उत्तराखण्ड :पुलवामा शहीदों के परिजनों ने भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक पर कही अपने दिल की बात
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट : पुलवामा हमले के बाद 16 फरवरी को कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में IED ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट कहते हैं कि वह वायुसेना की कार्रवाई से संतुष्ट हैं लेकिन घायल सांप को अब छोड़ना नहीं चाहिए बल्कि अब सांप के फन को पूरी तरह कुचलना चाहिए जिससे फिर कोई देश का वीर बेटा पुलवामा जैसे हमलों का शिकार ना हो। बेटे की तेरहवीं पर मंगलवार को शहीद चित्रेश के मायूस पिता ने कहा कि एयर स्ट्राइक से एक आशा की किरण सामने आई है कि अब मेरे शहीद बेटे का बदला पूरा होगा। उन्होंने सरकार और वायुसेना के इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि अब यह रूकना नहीं चाहिए। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि यह कार्रवाई पुलवामा हमले का पूरा बदला नहीं है, यह केवल पांच प्रतिशत ही है। भारत को पाकिस्तान और आतंकवादियों पर इससे भी बड़ी कार्रवाई करनी होगी तब जाकर उनके बेटे सहित पुलवामा हमले के 40 शहीद जवानों की आत्मा को शांति मिलेगी।