Rishikesh news: ऋषिकेश के थाना मुनिकीरेती के पास तपोवन नीम बीच में जन्मदिन मनाने के लिए आए 8 दोस्तों में तीन दोस्त गंगा में डूबे दोस्त
पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है वही गंगा का भी जलस्तर बढ़ गया है। राज्य के देहरादून जिले के ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आ रही हैं जहां तीन किशोर गंगा मे डूब गए। बता दें कि थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी तपोवन में नीम बीच के समीप आज आठ दोस्त बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आए हुए थे। बताते चलें कि दोहपर करीब तीन बजे मुनिकीरेती थाना से सूचना मिली की नीम बीच के पास तीन किशोर गंगा में डूब गए हैं।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम द्वारा किशोरो की तलाश जारी है।(Rishikesh news)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: सोमवार से जमकर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया 7 जिलों में रेड अलर्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से आठ दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए तपोवन में नीम बीच पर आए हुए थे। इसी बीच तीन दोस्त गंगा में नहाने के लिए उतर गए।बता दें कि इन दिनों गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। जिस कारण तीनो किशोर गंगा के तेज बहाव मे डूबने लगे और देखते ही देखते तेज बहाव में उनका पता नहीं चल सका।डूबने वाले तीनों किशोर की पहचान आर्यन बंगवाल उम्र 16 वर्ष पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट उम्र 17 वर्ष और प्रतीक उम्र 16 वर्ष पुत्र राकेश चंद्र के रूप में हुई है।बताते चलें कि सभी गली नंबर 28 गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश के निवासी है।वत्सल बिष्ट का जन्मदिन मनाने के लिए सभी दोस्त यहां आए थे। फिलहाल एसडीआरफ की टीम द्वारा किशोरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: बाइक सवार युवक पर झपटा तेंदुआ, ले गया घसीट कर