श्रद्धा कपूर उत्तराखण्ड़ की हसीन वादियों में इस पहाड़ी डिश की हो गयी दीवानी
फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के दौरान ही श्रद्धा कपूर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में ऐसे घुल मिल सी गयी जैसे कोई अभिनेत्री नहीं “पहाड़न” हो। जब श्रद्धा अपने शूटिंग के काम से फ्री होकर मार्किट की शैर पर गयी, और जब उनकी नजर पहाड़ की प्रसिद्ध मिठाई ” सिंगोरी ” पर पड़ी तो न चाहते हुए भी मुँह में पानी आ ही गया।
वाया-इंस्ट्रागाम
ये मिठाई उन्हें इतनी अच्छी लगी की उन्होने अपने इंस्ट्रग्राम अकॉउंट पर सिंगोरी और जलेबी की फोटो शेयर की है श्रद्धा टिहरी की हसीन वादियों को रोजाना अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर करती है।
वाया-इंस्ट्रागाम
श्रद्धा कपूर ने अपनी एक ड्राइंग भी इंस्ट्रागाम पर शेयर की है, जिसमे उन्होंने चीड़ के पेड़ की फोटो बनाई है और साथ एक और ड्राइंग बनाई है जिसमे पहाड़ो को दिखाया गया है।
पहाड़ो की फोटो के साथ उन्होंने लिखा है “हिमालयन इंस्पिरेशन” जिस से पता चलता है उन्होंने सिर्फ उत्तराखंड के हसीन वादियों का आनंद ही नहीं लिया बल्कि इन सुन्दर पहाड़ो से प्रेरणा भी ली है।
फोटो-रश्मि कान्ति
आपको बता दे की सिंगोरी मावे की बनी एक स्वीट डिश है, जिसे मालू के पत्ते में लपेटा जाता है। यह डिश गढ़वाल और कुमाऊं में खूब पसंद की जाती है।
श्रद्धा कपूर टिहरी में बहुत एन्जॉय कर रही है, इसके साथ ही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और अभिनेता शाहिद कपूर ने ग्रीष्मकालीन तीरंदाजी प्रतियोगिता के सीन शूट करवाए। इस दौरान वे सीन के अनुसार भीड़ में खड़ी थीं और शाहिद को तीरंदाजी करते देख खुश हो रहीं थी। वहीं सोमवार को, फिल्म की शूटिंग गीता भवन और छमुंड में फिल्माई गई। इसके साथ ही फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू उत्तराखंड के लिए जरूर एक यादगार फिल्म बनेगी क्योकि इसमें पूरे पहाड़ की संस्कृति की झलक देखने को तो मिलेगी ही साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार भी देश के कोने कोने में होगा। जिस से भविष्य में और भी अच्छे मौके बॉलीवुड उत्तराखंड को जरूर देगा।
