युद्धाभ्यास के दौरान बैरल फटने से देवभूमि का लाल हुआ शहीद, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
पहाड़ के हर युवा के खून में एक फौजी बनने की ललक होती है , और वो एक नए जोश और जज्बे से सेना में भर्ती के लिए हमेशा तत्पर रहते है। आये दिन शहादतो के बाद भी पहाड़ के जोशीले युवा पीछे नहीं हटते है। शहादत की एक खबर फिर आयी है जिसमे देवभूमि हिमाँचल के उपमंडल पालमपुर के गांव स्पैड़ू का सैनिक मध्य प्रदेश में युद्धाभ्यास के दौरान शहीद हो गया है। शहादत की खबर परिजनों को लगते ही पहाड़ में शोक की लहर दौड़ गयी , माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चले की मऊ (मध्य प्रदेश) में शहीद सैनिक की पहचान अक्षय कुमार (25) पुत्र रामा सिंह के रूप में हुई है। सूचना है की युद्धाभ्यास के दौरान बैरल फटने से आग लग गई, जिसकी चपेट में अक्षय कुमार भी आ गए।
जानकारी के अनुसार मऊ स्थित फायरिंग रेंज में सेना का युद्ध अभ्यास चल रहा था। इसी बीच बैरल फटने से आग लग गई, जिसकी चपेट में अक्षय कुमार और उनके कुछ साथी भी आ गए। अक्षय को सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शहीद अक्षय 21 जेएडके राइफल के जवान थे। डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा अनुसार शहीद अक्षय का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव स्पैड़ू (कंडवाड़ी) संभावना है। बता दे की युद्धाभ्यास के दौरान इस से पहले भी कई जगह पर जवान शहीद हुए है , भारतीय सेना को इस बाबत उच्च कदम उठाना चाहिए ।
