बाहुबली के बाद साउथ की सबसे बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग होगी उत्तराखण्ड में , राजामौली ने सीएम से बात कर तलाशी लोकेशन
यह भी पढ़े –सीएम से की मुलाकात: ‘सड़क-2’ की लोकेशन देखने उत्तराखंड पहुंचे निर्देशक महेश भट्ट और पूजा भट्ट
‘बाहुबली 3’ की भी शूटिंग होगी उत्तराखण्ड में : जहाँ साल 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ ने बॉलीवुड-टॉलीवुड के सभी रिकार्ड तोड़ दिए थे । इसके बाद 2017 में ‘बाहुबली 2’ ने सिनेमा के इतिहास में नए कीर्तिमान स्थापित किए। वहीं अब अब ‘बाहुबली 3’ की भी शूटिंग शुरू होने वाली है। इसके लिए भी राजामौली सीएम से बात कर चुके हैं। खबर है कि ये फिल्म करीब 400 करोड़ रुपये के बजट की होगी। लिहाजा इस फिल्म की जिस तरह से दो सीरीज आयी हैं, उससे साफ है कि फिल्म में लगभग 1000 से ज्यादा छोटे-बड़े कलाकारों की जरूरत होगी। जिसके लिए राजमौली ने ज्यादा से ज्यादा कलाकार उत्तराखंड से ही लेंगे। उन्होंने देहरादून के साथ-साथ ऋषिकेश, हरिद्वार और उत्तरकाशी में झरने और बर्फीले पहाड़ों में शूटिंग करने का मन बनाया है। फिल्म शूटिंग कब से शुरू होगी, अभी ये स्पष्ट नहीं है।