uttarakhand: उत्तराखण्ड पुलिस के जवान ने कायम की मिशाल, जरूरतमंदों की मदद कर मनाया अपना जन्मदिन..
कहते हैं खुशियां बांटने से बढ़ती है। इस वाक्य को एक बार फिर सार्थक सिद्ध कर दिखाया है उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के अल्मोड़ा जिले में तैनात चौकी इंचार्ज फिरोज आलम की, जिन्होंने अपना जन्मदिन गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कर मनाया। इतना ही नहीं उन्होंने खुद अपनी टीम के साथ पैदल गांव-गांव जाकर आपदा के इस समय में न सिर्फ ग्रामीणों को राशन किट दिए वहीं इस महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें मास्क भी वितरित किए। बता दें कि ये उसी उत्तराखण्ड पुलिस के जवान है जो इन दिनों एक ओर तो लाॅकडाउन का उल्लघंन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है वहीं दूसरी ओर गरीबों मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद कर मानवता की मिशाल भी पेश कर रही हैं। लाॅकडाउन के वर्तमान समय में हजारों ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जहां उत्तराखण्ड पुलिस के जवान प्रत्येक जरूरतमंद के साथ खड़े नजर आ रहे हों। उत्तराखण्ड पुलिस के इन जवानों की इस नेक पहल की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है तभी तो आज ग्रामीण भी पुलिस कर्मियों को दुआएं देते नहीं थक रहे हैं।
यह भी पढ़ें- नहीं मिला प्रसव पीड़िता को रक्त तो उत्तराखण्ड पुलिस की एसआई निशा पांडे ने रक्त देकर बचाई जान
सामान कंधे पर रख पैदल चलकर पहुंचे अपनी टीम के साथ गांव, ग्रामीणों को दिए राशन किट और मास्क:
अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के अल्मोड़ा जिले के खीड़ा चौकी प्रभारी फिरोज आलम का जन्मदिन बीते 15 अप्रैल को था। कोरोना वायरस रूपी इस महामारी के दौर में जहां हर कोई अपने जन्मदिन, सालगिरह आदि मनाने से परहेज कर रहा हैं वहीं चौकी इंचार्ज फिरोज ने इस बार अपना जन्मदिन कुछ खास तरीके से मनाने की सोची। उन्होंने तुरंत इस पर अमल करते हुए अपनी टीम को बुलाकर सबके सामने अपना सुझाव रखा कि वह इस बार अपना जन्मदिन क्षेत्र के गरीबों, जरूरतमंदों एवं असहायों की सेवा कर मनाना चाहते हैं। फिरोज का यह सुझाव सभी को पसंद आया और फिर वह सभी राशन किट तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं को अपने कंधे में रखकर गांव की ओर चल पड़े। बताया गया है कि फिरोज अपनी टीम को लेकर खीड़ा, जुकाने, पुनियाबगड़ एवं 4 किलोमीटर पैदल मार्ग पर स्थित चुलेरासीम पहुंचे जहां उन्होंने 14-15 जरूरतमंद ग्रामीणों के घर जाकर उन्हें राशन किट और मास्क दिए। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया। पुलिस कर्मियों की इस नेक पहल की स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की है।
देखिए वीडियो…