Connect with us
Uttarakhand Anganwadi workers have not received salary for two months, may get central share soon
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand Anganwadi Salary)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो महीने से नहीं मिला वेतन, जल्द मिल सकता है केन्द्रांश

Uttarakhand Anganwadi Salary  : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 2 महीने से नहीं मिला वेतन, बाल विकास मंत्री रेखा आर्या से की मुलाकात, डेढ़ हफ्ते में केंद्रांश जारी होने की उम्मीद …

Uttarakhand Anganwadi Salary : उत्तराखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेतन न मिलने के कारण मंगलवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या से मुलाकात करने के लिए पहुंची जहाँ पर मंत्री ने उन्हें बताया कि मानदेय के लिए राज्यांश जनपदों तक पहुंच चुका है वहीं दूसरी ओर केंद्रांश के लिए बातचीत जारी है जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि एक या डेढ़ हफ्ते के भीतर केंद्रांश भी जारी हो जाएगा। मंत्री से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सेविका और मिनी कर्मचारी संगठन ने अपना मांग पत्र सौंपते हुए राज्य सरकार से मानदेय मे 140 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि करने की मांग की है इसके साथ ही केंद्र सरकार से 150 रुपए प्रतिदिन की वृद्धि का प्रस्ताव भेजने का आग्रह भी किया है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand anganwadi pension scheme: उत्तराखंड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलेगी पेंशन

बता दे संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 41000 कार्यकर्ताओं का मानदेय 9300 है यदि मांग अनुरूप वृद्धि हुई तो मानदेय 18 हज़ार रुपए हो जाएगा जिसके चलते अन्य प्रमुख मांगों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुपरवाइजर पदों पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति 60 वर्ष में रिटायर्ड होने पर एक लाख की एक मुश्त धनराशि देने संबंधी शासनादेश जीओ को जारी करने और पेंशन योजना के संबंध में जिओ जारी करने का अनुरोध किया गया है जिसके लिए मानदेय को लेकर विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। बताते चलें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर बीते मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों के निराकरण की मांग की तथा 20 मई को देशव्यापी हड़ताल में भागीदारी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजपुर रोड स्थित सीटू कार्यालय पर एकत्र हुए थे। सीटू के जिला महामंत्री लेखाराज ने कहा कि आंगनबाड़ी की समस्याओं को लेकर कई बार प्रतिनिधिमंडल सरकार को मिल चुका है लेकिन अब तक उन्हें आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी को तीन माह से मानदेय जारी नहीं किया गया है जिसे जारी करने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से आंगनबाड़ी के बजट में कटौती की गई है जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!