Connect with us
Uttarakhand: Arpit Shikhar new Pahari garwali song released, with police jawan Sonia Joshi performance. Arpit Shikhar new song.

ENTERTAINMENT

विडियो: अर्पित शिखर का नया पहाड़ी गीत हुआ रिलीज देखें सोनिया जोशी का दमदार अभिनय

Arpit Shikhar new song: अर्पित शिखर की सुमधुर आवाज के साथ उत्तराखंड पुलिस में तैनात सोनिया जोशी के शानदार अभिनय ने लगाए विडियो में चार चांद, लोगों के दिलों में जगह बना रहा यह गीत…

उत्तराखण्ड संगीत जगत अपने आप में एक अलग ही पहचान रखता है। सच कहें तो पहाड़ की संस्कृति सभ्यता एवं बोली भाषा को सहेजने में उत्तराखण्ड संगीत जगत के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। अनेकों सुप्रसिद्ध लोकगायकों/ लोकगायिकाओं की राह पर चलते हुए पहाड़ के क‌ई युवा गायक भी अब इस दिशा में अपने कदम बढ़ा रहे हैं। पहाड़ी युवा गायक अर्पित शिखर भी इन्हीं युवाओं में से एक है‌। वास्तव में यह कहना बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भले ही अर्पित ने अब तक कुछ खास गीतों को अपनी आवाज दी हों, लेकिन उनकी सुमधुर आवाज के जादू ने दर्शकों का दिल जीतने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी है। बीते रोज रिलीज हुआ उनका नया गीत ‘मेरा सौंजडूया’ भी दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इस गीत की एक और खास बात यह है कि इसके विडियो में उत्तराखंड पुलिस में तैनात सोनिया जोशी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है।
(Arpit Shikhar new song)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में धूम मचाने वाले गीत मेरो लंहगा का नया विडियो रिलीज होते ही हुआ हिट

बता दें कि युवा गायक अर्पित शिखर और उत्तराखण्ड पुलिस में तैनात सोनिया जोशी का एक बेहद ही खूबसूरत प्रेम गीत ‘मेरा सौंजडूया’ नेक्स्ट लेवल म्यूजिक लैब के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो चुका है। गीत को जहां अर्पित शिखर ने अपनी मधुर आवाज दी है वहीं रंग्याली पिछोड़ी ओढ़े हुए उत्तराखण्ड पुलिस की जवान सोनिया जोशी का अंदाज गीत के विडियो में चार चांद लगा रहा है। सच कहें तो उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्माई गई इस गीत की विडियो एक पल भी आपको खुद से दूर नहीं होने देगी। अलग-अलग लोकेशन पर फिल्माए गए विडियो के दृश्य जहां इसकी खूबसूरती को और भी अधिक मनमोहक बना रहे हैं वहीं आशीष पंत का लाजबाव कर्णप्रिय संगीत लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाने के लिए काफी है। दो प्रेमियों के दिलों की बात बयां करते इस गढ़वाली गीत के बोल RZDP ने लिखे हैं। उन्होंने ही कंपोजिशन वर्क RZDP किया है और गीत की विडियो को आकर्षक बनाने में राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
(Arpit Shikhar new song)

यह भी पढ़ें- गीत हुआ रिलीज :केसर पवार और ममता पवार की जोड़ी लाई है बेहद खूबसूरत गीत “होटल की नौकरी”

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in ENTERTAINMENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!