Shriddhi Bisht badminton player: अपनी कड़ी मेहनत और लगन से महज 1 वर्ष में श्रीद्धि ने हासिल की यह उपलब्धि, अब राज्य सरकार से मिलेगा प्रोत्साहन…
Shriddhi Bisht badminton player
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात खेल की मैदान की करें तो राज्य की होनहार बेटियों ने न केवल खेल के मैदान पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित कर कई मेडल अपने नाम कर समूचे प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के लिए हुआ है। जी हां… हम बात कर रहे हैं डी एस ए बैडमिंटन हाल में प्रशिक्षण ले रही मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर की छात्रा श्रीद्धि बिष्ट की, जिनका चयन मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के लिए हुआ है। श्रीद्धि की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Shriddhi Bisht badminton player)
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के लक्ष्य चयनित हुए उत्तराखंड फुटबॉल टीम में संतोष ट्रॉफी के लिए..
अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, कोच, स्कूल प्रिंसिपल व टीचर्स को देने वाली श्रीद्धि ने बैडमिंटन खेल का सफर मात्र 1 वर्ष पूर्व ही सिनियर व कोच गौरव सिंह नयाल के मार्गदर्शन में शुरू किया था। परंतु अपनी कड़ी मेहनत, और लगन तथा कुशल नेतृत्व के बलबूते महज 1 वर्ष के भीतर ही उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। इस संबंध में उनके कोच गौरव नयाल ने बताया कि नैनीताल में बैडमिंटन पिछले 1 वर्ष से ही शुरू हुआ है। इसके बाबजूद नैनीताल के बच्चे बैडमिंटन में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, जिनमें श्रीद्धि भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उनके मार्गदर्शन में न केवल यहां की प्रतिभाओं का स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन हुआ है, बल्कि श्रीद्धि ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी योजना के लिए चयनित होकर भी इस बात को सही साबित किया है। इसके अतिरिक्त जिला व राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भी नैनीताल के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे वे बहुत ख़ुश है।
(Shriddhi Bisht badminton player)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: बग्वालीपोखर की महिला पुलिस जवान प्रीति भंडारी टी-20 क्रिकेट टीम में चयनित….
आपको बता दे की अगस्त 2022 में उत्तराखंड शासन द्वारा खेल निदेशालय को पत्र जारी कर मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के संबध में दिशा निर्देश जारी किए गए थे, जिसमें प्रत्येक जनपद से प्रति खेल प्रति आयुवर्ग में 2 बालक व 2 बालिकाओं का चयन विभिन्न शारीरिक दक्षता परीक्षा व खेल योग्यता परीक्षा के निर्धारित चरणों को पर किया जाना सुनिश्चित किया गया था। बताते चलें कि इसकी चयन प्रक्रिया 2 चरणों में सम्पन्न होनी थी, ब्लॉक अथवा नगर पालिका स्तर पर जिसके उपरांत जिला स्तर पर, जिला स्तर पर मेरिट के आधार पर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को यह छात्रवृत्ति, खेलकिट, ट्रैक सूट एवं खेल संबंधी अन्य सामग्री प्रदान की जानी है। इसमें 10,000 रुपए खेल सामग्री हेतु तथा 2000 रूपए प्रति माह 1 वर्ष तक दी जाएगी।
(Shriddhi Bisht badminton player)