Bhawna Chuphal instagram: अदाकारा भावना चुफाल पर निकला बेहद खूबसूरत गीत
Published on

By
उत्तराखण्ड की युवा अदाकारा भावना चुफाल को अब तक आपने टिक टाक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अभिनय और ब्लागिंग करते तो देखा ही होगा परन्तु जब भावना पर एक बेहद खूबसूरत गीत भी रिलीज हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं बीते दिनों सुनील नेगी आफिशियल यूट्यब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए नए कुमाऊनी गीत ‘पिथौरागढ़ की भावना चुफाल’ की। जिसके बोल जहां पंकज नेगी द्वारा अपने शब्दों में लिपिबद्ध किए गए हैं वहीं पंकज ने ही इस गीत को अपनी मधुर आवाज भी दी है। यूट्यूब पर भावना चुफाल पर आधारित इस गीत को उनके प्रशंसकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।(Bhawna Chuphal Instagram)
आपको बता दें टिक टोंक स्टार के रूप में अपनी खास पहचान बनाने वाली भावना चुफाल मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील क्षेत्र के नापड गाँव की रहने वाली है। वह इंस्ट्राग्राम के साथ ही यूट्यब पर भी ब्लागिंग करती है। भावना चुफाल एक इंफ्लुएंसर है जो कि अपने वीडियो के माध्यम से उत्तराखंड की छवि को दर्शाती है। यूट्यूब में भावना चुफाल एक सेल्फ ब्लॉगिंग अपनी दिनचर्या के बारे में बताती है। पंकज नेगी का यह नया कुमाऊनी गीत उन्हीं पर आधारित है। इस गीत का संगीत सुमित बेंज यूरो द्वारा दिया गया है।
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।
Tehri Bus accident Today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा मकान की छत पर गिरी बस, यात्रियों...
Chaha Ko hotel 2.0 : यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे जिंदा...
Daksh Karki CCRT scholarship: “पिता की विरासत को नई उड़ान: दक्ष कार्की को CCRT स्कॉलरशिप, उत्तराखंड...
Teacher Manju Bhandari Retirement : गांव ने विदा की मां सरस्वती: सेवानिवृत्त हुईं मंजू भंडारी, बच्चों...
Tehri Garhwal Car Accident: दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, दो सगे भाइयों की गई जिंदगी,...
Someshwar news today : मायके से लापता हुई महिला देहरादून से हुई बरामद, घास लेने खेत...