Pithoragarh news: किशोरी के आत्मघाती कदम से परिजन सदमे में, मां का रो-रोकर बुरा हाल, किशोरी की खोजबीन जुटी पुलिस की रेस्क्यू टीम के अभी तक हाथ खाली..
आज हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां बच्चे परिजनों की छोटी डांट भी सहन न कर पाते हैं। बच्चों को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं होता कि उन्हें परिजन कुछ कहें और ऐसा न होने पर वो परिजनों से नाराज़ होकर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। आए दिन ऐसी दुखद घटनाएं सुनने में आती रहती है। ऐसी ही एक दुखद घटना आज राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh news) जिले से सामने आ रही है जहां खाना ना बनाएं जाने पर मां के डांटने से गुस्साई एक 17 वर्षीय किशोरी ने नदी में छलांग लगा दी। किशोरी के इस कदम से जहां परिजन सदमे में हैं और उसकी मां की आंखों से आंसू तो थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। फिलहाल अभी तक किशोरी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है। नदी के तेज बहाव के कारण बच्ची के बचने के आसार भी कम ही नजर आ रहे हैं। बताया गया है कि किशोरी बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। वास्तव में परिजनों को जहां आज के बच्चों के इस गुस्सैल स्वभाव को समझने की जरूरत है वहीं बच्चों को भी यह सोचना-समझना होगा कि परिजन उनके भले के लिए ही सब कुछ कहते-करते है। इसके लिए समाज में ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करने की भी जरूरत है जो बच्चों की इस प्रवृत्ति में बदलाव कर सकें।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड: 10वीं में छात्रा हुई फेल तो गटक लिया जहर
भाई ने बार-बार किशोरी को ऐसा ना करने को कहा, लेकिन गुस्से में आपा खो चुकी किशोरी ने उसकी एक ना सुनी:- प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील के कुमालगांव में रहने वाली भावना देऊपा पुत्री मोती सिंह देऊपा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। बताया गया है कि बीते रविवार को भावना की मां गोदावरी देवी खेत पर जाने से पहले भावना से दोपहर का खाना बनाने को कह गई थी, खेत में काम करके वापस आने पर गोदावरी ने देखा कि भावना ने खाना नहीं बनाया है, तो थकी हारी गोदावरी ने उसे डांट लगा दी। मां के डांटने से गुस्साई भावना रामगंगा नदी में कूदकर जान देने की बात करने लगी। इससे पहले कि गोदावरी और भावना का भाई पंकज कुछ समझ पाते भावना ने घर से दौड़ लगा दी। जिस पर गोदावरी और पंकज भी उसे समझाने के लिए उसके पीछे-पीछे दोड़ पड़े। पंकज ने उसे ऐसा न करने के लिए बार-बार आवाज भी दी परंतु गुस्से में आपा खो चुकी भावना ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और उफनती नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना पर रामगंगा नदी के तट पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत भावना को ढूंढना शुरू किया लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण उन्हें असफल होना पड़ा। फिलहाल अभी तक भावना का कोई भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: मां ने टीवी देखने से मना किया तो बेटी ने खाया जहर, डाक्टरों ने किया मृत घोषित